Kaushambi News: यूपी की कौशांबी पुलिस (Kaushambi Police) ने 24 घंटे के भीतर मुठभेड़ में कार लूट के बदमाशों को कार समेत गिरफ्तार किया है. दो बाइक पर सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में कौशांबी-चित्रकूट राज्यमार्ग पर बाइक पलटाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. लुटेरों ने घटना को अंजाम देने से पहले घटनास्थल के ठीक सामने वाले पेट्रोल पंप से दोनों बाइकों में तेल भरवाया था. इसकी वजह से उनकी बाइक का नम्बर और चारों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी में कैद हो गए थे. 


बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. इसके अलावा कार को आते देख उसके सामने बदमाशों ने एक बाइक भी पलटा दी थी. इसके बाद लुटेरों ने कार सवार से गाली गलौज करते हुए मारपीट की थी. फिर दूसरी बाइक पर सवार बदमाश ने तमंचा सटाकर कार लूटी थी. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, युवक अपने बहनोई की जाइलो कार देने के लिए जा रहा था. दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसका पीछा कर लिया. योजना के तहत बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा पेट्रोल पंप पहुंचे. वहां पर दोनों बाइकों में पेट्रोल भरवाया. ताकि लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान बाइक में पेट्रोल न खत्म हो.


पेट्रोल भरवाने के बाद दोनों बाइक सवार बदमाश पंप के ठीक सामने कौशांबी चित्रकूट राज्य मार्ग पहुंचे. जाइलो कार को आता देख एक बदमाश ने अपनी बाइक हाईवे में पलटा दी. तभी जाइलो कार वहां पर आ गई. बाइक पलटा देख प्रदीप ने कार रोक दी, जिसके बाद बदमाश बिना किसी वजह के ही उससे गाली गलौज करने लगे.


आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
दूसरी बाइक पर सवार एक बदमाश उसके पास पंहुंचा और मारपीट करते हुए तमंचा सटाकर प्रदीप को गाड़ी से बाहर खींचकर निकाल दिया. जब तक प्रदीप कुछ समझ पाता, तब तक बदमाश कार लेकर समदा की तरफ फरार हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो उनकी बाइक के नंबर भी मिल गए और बदमाशों के चेहरे भी सीसीटीवी में मिल गए. पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा दिया. लुटेरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो बाइक और तमंचे भी बरामद हुए हैं. वहीं कार मिलने के बाद पीड़ित ने राहत की सांस ली है.


पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में शामिल चारों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मिल गई और लूटी हुई कार को भी बरामद कर ली गई है. इनके खिलाफ कोखराज थाना में 394 आईपीसी का मुकदमा दर्ज है. उसमें कड़ी विधिक कार्रवाई की जाएगी. इसमें सुनिश्चित किया जाएगा कि इनको कोर्ट से कड़ी सजा दिलाई जाए. इनके ऊपर मारपीट की कुछ मुकदमे हैं. इनकी हिस्ट्री खंगाली जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Mainpuri की 5 सीटों पर डिंपल-रघुराज को मिले कितने वोट? विधानसभा चुनाव के मुकाबले बदल गया समीकरण