Shravasti News: श्रावस्ती में 14 साल की एक नाबालिग लड़की ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. जब घर वालों को इसका पता चला तो उन्होंने उसका शव घर की ही बाउंड्री में दफना दिया. बताया जा रहा है कि लड़की का किसी के साथ प्रेम प्रसंग था और वह फोन पर अक्सर उससे बात किया करती थी जिसको लेकर उसका भाई मना करता था. लड़की को भाई की दखलअंदाजी नागवार गुजरी और उसने मौत को गले लगा लिया.
पुलिस ने बाउंड्री से निकाला शव, कराया पोस्टमार्टमघटना श्रावस्ती जनपद के सिरसिया थाने के धर्मनतापुर सन्तालिया की है जहां पर एक 14 साल की नाबालिग लड़की ने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया. जब घर वालों को पता चला कि उसने फांसी लगा ली है तो उन्होंने उसके शव को घर की ही बाउंड्री में दफना दिया ताकि किसी को कानोंकान खबर न हो, लेकिन वे समाज की नजरों से बच नहीं सके और किसी ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने डीएम के आदेश पर उस जगह को खुदवाया तो वहां नाबालिग का शव दफन मिला. पुलिस ने शव को वहां से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब वह इस कथित आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है.
पुलिस ने नाबालिग के भाई के खिलाफ दर्ज किया मामलावहीं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार मौर्या ने बताया कि नाबालिग के भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. यह हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
President Election: सपा में क्रॉस वोटिंग पर शिवपाल बोले- 'मेरी चिट्ठी पर सच्चे समाजवादियों ने...'