Mukhtar Ansari Wife Afsa Ansari: यूपी के मऊ में जिलाधिकारी अरुण कुमार ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की तीन करोड़ 76 लाख की संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए हैं. ये जमीन मौजा शेखपुर परगना व तहसील सदर, जनपद गाजीपुर में स्थित है. मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ गाजीपुर के कई थानों के अलावा जनपद मऊ में भी थाना सराय लखंसी एवं थाना दक्षिण टोला में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है. ये जमीन अफसा के द्वारा अवैध रूप से कमाए गए धन से खरीदी गई थी. 

Continues below advertisement

मुख्तार अंसारी की पत्नी की मुश्किलें बढ़ीं

प्रशासन की तरफ से अफसा अंसारी द्वारा अवैध तरीके से कमाए गए धन से खरीदी गई इस जमीन को कुर्क करने के आदेश जारी किए है. इस जमीन का बाजार मूल्य लगभग तीन करोड़ 76 लाख रुपए है. जिलाधिकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ कुर्क करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. अफसा अंसारी के पर गाजीपुर के कई थानों समेत मऊ में भी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं.

Continues below advertisement

Barabanki News: भाभी से अवैध संबंधों के चक्कर में भाई ने ली भाई की जान, पुलिस ने किया हैरान करने वाला खुलासा

डीएम ने दिए संपत्ति की कुर्की के आदेश

डीएम के मुताबिक शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत अवैध तरीके से अर्जित किए गए धन के प्रयोग से निर्मित चल/अचल संपत्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने का काम किया जा रहा है. जनपद में ऐसे सभी लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है, जो अवैध कार्यो में लिप्त है एवं जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करने के पर्याप्त आधार मौजूद हैं और जिन्होंने अवैध तरीके से अर्जित धन से बड़ी संख्या में चल एवं अचल संपत्तियां खड़ी की है. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कुर्क की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-