Banke Bihari Mandir Stampede: मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी (Banke Bihari) में मंदिर में हुई भगदड़ मामले को लेकर आगरा (Agra) के एडीजी राजीव कृष्णा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मंदिर में मंगला आरती (Mangla Aarti) के दौरान भगदड़ कैसे मची इस बात की जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. एडीजी ने कहा कि भगदड़ में दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई है. दो घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है जबकि 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. 

आगरा एडीजी ने कही जांच की बात

आगरा एडीजी राजीव कृष्णा ने कहा कि बांके बिहारी मंदिर में हुई भगदड़ में पीड़ितो के परिजनों को सरकार की नीतियों के हिसाब से मुआवजा दिया जाएगा. विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मंगला आरती के दौरान बड़ी संख्या में लोग भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे थे. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि प्रशासन के लिए इसे संभालना मुश्किल हो गया. जिसके बाद मंदिर में भगदड़ मच गई और भीड़ में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई. इनमें एक महिला और एक पुरुष बताया जा रहा है. 

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

जन्माष्टमी के त्योहार पर बांके बिहारी मंदिर में हुए इस हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया उन्होंने ट्टवीट कर हादसे पर शोक प्रकट किया. सीएम योगी ने ट्वीट किया "मथुरा के श्री बांके बिहारी मंदिर परिसर में हादसे में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है. घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. परमपिता दिवंगत आत्माओं को शांति व शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें" 

Lucknow News: लखनऊ के शकुंतला यूनिवर्सिटी में नियुक्ति में हुई धांधली पर VC के खिलाफ FIR, छह शिक्षक बर्खास्त

हर साल बांके बिहारी मंदिर में होती है धूम

बांके बिहारी मंदिर में हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर दूर-दूर भक्त यहां पहुंचते हैं. 20 अगस्त की सुबह 1.45 मिनट पर जब मंदिर के कपाट खुले भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा इसी दौरान गेट नंबर एक ब्लॉक हो गया और जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और ये हादसा हो गया. 

ये भी पढ़ें- 

UP Politics: यूपी में OBC मतदाताओं पर बीजेपी का फोकस, अब योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला