Lucknow African Swine Flu: यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के फैजुल्लागंज इलाके में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फीवर (African Swine Fever) पाए जाने की पुष्टि हो गई है. इसके लिए जिंदा और मृत सुअरों से लिए गए नमूनों की रिपोर्ट भोपाल (Bhopal) लैब से आ गई है जिसमें स्वाइन फीवर पाए जाने की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन की ओर से इसे कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सुअर पालकों को जानवरों को पशुबाड़े में ही रखने के निर्देश दिए गए हैं. 


13 नमूनों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि


फैजुल्लागंज में गुरुवार को भी एक सुअर की शव मिला, जिसके बाद नगर निगम की टीमों ने खुले में घूम रहे सुअरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और सुअर पालकों को उन्हें बाड़े में ही रखने के निर्देश दिए है. दरअसल इस इलाके में पिछले कुछ दिनों में 100 से ज्यादा सुअरों की मौत हो चुकी है जिसके बाद पशुपालन विभाग की टीम ने मृत सूअर के विसरा की जाच की थी, जिसमें अफ्रीकन स्वाइन फीवन आने की बात कही गई. इसके बाग पशुपालन विभाग की टीम ने 13 और जिंदा व मृत सूअरों के नमूने लिए जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आ गई. 


UP News: द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में वोट देने का बाद राजभर की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली वाई श्रेणी की सिक्योरिटी


सूअर पालकों को दिए गए निर्देश
अपर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अतुल अवस्थी ने कहा कि इस इलाके में जहां भी अफ्रीकन स्वाइन फीवर के मामले देखने को मिले हैं उसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सूअर पालकों के साथ थाने में बातचीत की गई और उन्हें बताया गया कि ये वायरस जनित रोग है जो सिर्फ सूअर में ही होता है. ऐसे में ये ध्यान रखना जरूरी है कि ये किसी दूसरे सूअर में न पहुंच पाए. इसके साथ ही उन्हें इस बीमारी से दूसरे सूअरों का बचाने के तरीके भी समझाए गए. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: यूपी में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के खिलाफ बड़ा एक्शन, PMO ने दिए जांच के आदेश