UP News LIVE: यूपी के कई जिलों में घना कोहरा, अयोध्या में राम मंदिर की तैयारियां जोरों पर, आज लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक
UP News LIVE Updates 8th January 2024: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम की मार जारी है. घने कोहरे के साथ ही ठंड बढ़ी है साथ ही तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

Background
UP News LIVE Updates 8th january 2024: उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मौसम की मार जारी है. अयोध्या, मुरादाबाद, प्रयागराज समेत कई शहरों में घना कोहरा है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इन सबके बीच अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन और राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर हैं. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का उद्घाटन सुनिश्चित है. इस संदर्भ में केंद्र सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन की एजेंसियां, काम में लगी हुई हैं.
इसके अलावा लखनऊ में आज बीजेपी की यूपी इकाई की बड़ी बैठक है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन BL संतोष लखनऊ पहुंच गए हैं. वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे .बीएल संतोष यूपी में पार्टी संगठन के नेताओं से मिलेंगे. पार्टी संगठन और सरकार के मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. एयरपोर्ट पर पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया.
उधर, समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने आगरा में ताजमहल किनारे बन रही टेंट सिटी पर आपत्ति जताई है. सोशल मीडिय साइट एक्स पर एक पोस्ट में सपा नेता ने लिखा- बनारस में बनी टेंट सिटी के हश्र को याद करते हुए, इस बार टेंट सिटी अच्छे ठेकेदारों से बनवाइयेगा और वो उप्र के हों तो और भी अच्छा होगा नहीं तो जवाब देने से पहले ही वो फ़रार हो जाएँगे. … और हाँ एक बात और ताजमहल के पास की यमुना जी को भी स्वच्छ करवा लीजिएगा क्योंकि यही आगे जाकर गंगाजी में मिलकर बनारस भी जाती है.
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से टकरा कर खाई में डबल डेकर बस पलट गई. हादसे में 10 सवारी घायल हुई. दिल्ली से सवारियां लेकर बस लखनऊ की ओर जा रही थी. बस में 40 सवारियां थीं. बीती रात थाना डौकी क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 14 पर खड़े ट्रक से दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस टकराकर एक्सप्रेस से नीचे खाई में पलट गई. , इस दौरान बस में बैठी सावरियो में चीख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची डौकी पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा.
शिवपाल ने केशव मौर्य पर साधा निशाना
सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- 'सरकार' आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं?
कांग्रेस कभी सत्ता में नहीं आएगी
अयोध्या स्थित राम मंदिर में राम लला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का डूबना तय है. कांग्रेस अब कभी सत्ता में नहीं आएगी. सत्येंद्र दास ने कहा कि कांग्रेस दिवालियापन और पागलपन की शिकार हो गई है. राम के अस्तित्व के सवाल उठाने वालों पर सत्येंद्र दास ने कहा कि एक होती है दिवालिया, पागल और मूर्ख लोग इसी तरह की ऊट पटांग भाषा बोलते हैं. पहले कांग्रेस की सत्ता रही. सब सुख भोग चुके हैं. अब उनसे सत्ता हट गई है. ऐसे में वह विक्षिप्त हो गए है. जो लोग इस तरह की बात बोलते हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, उनके नसीब में कभी सत्ता नहीं आएगी. इन लोगों ने जिस तरह से सनातन धर्म और भगवान राम को नकार रहे हैं, वह हमेशा सड़क पर घूमेंगे, सत्ता में कभी नहीं आएंगे. जो राम को नकार रहे हैं, जो राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल उठा रहे हैं, वह सत्ता से दूर रहेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















