UP News: लखनऊ विकास प्राधिकरण में बाबुओं और अधिकारियों का बड़ा खेल सामने आया है. इन लोगों ने एलडीए (LDA) की विभिन्न आवासीय योजनाओं (Housing Plans) में अपनों और परिचितों के नाम सैकड़ों फ्लैट (Flats) बुक करके रोक दिए. हाल ही में एलडीए वीसी ने जब फ्लैटों को लेकर समीक्षा की तो इस बात का खुलासा हुआ. अब इन फ्लैट को बुक कराने वालों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए हैं. इसके बाद इनके निरस्तीकरण की प्रक्रिया होगी और नए सिरे से इन्हें आवंटित किया जायेगा. एलडीए के अधिकारियों की मानें तो विभिन्न योजनाओं में अभी ऐसे करीब 1 हज़ार फ्लैट और निकल सकते हैं.
एलडीए में बाबुओं, अधिकारियों का खेला
असल में एलडीए ने अपने करीब 2200 फ्लैट बेचने के लिए चिन्हित किये हैं. इनमें बड़ी संख्या में ऐसे फ्लैट भी हैं जिन्हें लोगों ने कुछ रकम देकर बुक करा दिया. लेकिन इसके बाद न तो पैसा जमा किया न रजिस्ट्री कराई. ये खेल तब खुला जब एलडीए वीसी ने विभिन्न योजनाओं में कुल फ्लैट और रजिस्ट्री हुए फ्लैट की संख्या मिलवाई. एलडीए ने 2009 से 2015 के बीच फ्लैट की कई योजनाएं शुरू की. तब इनकी कीमत काफी कम थी. यहां तक कि गोमतीनगर विस्तार जैसी प्राइम लोकेशन में दो बेडरूम के फ्लैट की कीमत महज 18 से 20 लाख थी.
परिचितों के नाम बुक कराए फ्लैट
भविष्य में मुनाफे का सौदा देख एलडीए के ही कई लोगों ने अपने परिचितों के नाम बुकिंग अमाउंट जमा कर फ्लैट होल्ड करा दिया. गोमती नगर विस्तार में गंगा, यमुना, सरस्वती, अलकनंदा जैसी तमाम योजनाओं में कई फ्लैट मिले हैं. ये सभी लखनऊ के पॉश इलाके में हैं जिनकी कीमत अब काफी बढ़ चुकी है. अब यहां भी लोगों को फ्लैट लेने का अवसर मिलेगा.
Presidential Polls: ब्रजेश पाठक के साथ विक्ट्री साइन दिखाते ओमप्रकाश राजभर की इस तस्वीर ने मचाई हलचल, जानिए- इसके मायने
प्राधिकरण की ओर से भेजे गए नोटिसएलडीए वीसी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया की अब इन फ्लैट को बुक कराने वालों को नोटिस भेजे जाएंगे. इसके बाद नियमानुसार आवंटन निरस्त होंगे और फिर नए सिरे से लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा. एलडीए वीसी ने बताया की अनुमान है की एलडीए की 200 करोड़ से ऊपर की रकम फ्लैट में फंसी हुई है. ये और अधिक भी हो सकती है. इन फ्लैट की बिक्री से एलडीए को भी फायदा होगा और फ्लैट लेने की इच्छा रखने वालों को भी. वहीं जो लोग इस गड़बड़ी में शामिल पाये जायेंगे उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-