Khatauli By-Election 2022: मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) की खतौली विधानसभा सीट पर  हो रहे उपचुनाव में राजनीतिक दलों की बयानबाजी तेज होती जा रही हैं. बीजेपी (BJP) हो या सपा (SP) सभी राजनीतिक दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसी क्रम में अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम (Sangeet Som) ने सपा नेता आजम खान (Azam Khan) पर जबरदस्त वार किया हैं. संगीत सोम ने पुराने दिनों की बात याद दिलाते हुए कहा उन्होंने आजम से कहा था जिस दिन उन्हें जेल भेजा जाएगा, वो जल्दी से आ भी नहीं पाएंगे.


संगीत सोम का आजम खान पर हमला


संगीत सोम ने बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा में पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 'एक बार विधानसभा में किसी मामले पर आजम खान ने कुछ बोल दिया था मैं तभी जेल से आया था. उन्होंने मुझ पर तंज कसा तो मैंने कहा आजम खान मैं जेल चला गया, तो दो-ढाई महीने में आ गया, जिस दिन तू जाएगा आसानी से आ नहीं पाएगा. ध्यान रखना, जिस दिन तुझे जेल भेजूंगा.. आसानी से नहीं नहीं आ पाएगा.'


विपक्षी पार्टी के समर्थकों को खुले मंच से धमकी 


बीजेपी के फायर ब्रांड नेता यहीं नहीं रुके भाषण के दौरान उन्होंने सभी विपक्षी पार्टी के समर्थकों को खुले मंच से धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि कल विरोधी प्रत्याशी का जिसने कार्यक्रम कराया था मैंने उसका पता कर लिया है उसे 2 मिनट में सीधा कर दूंगा. उन्होंने कहा कि 'मैं बीजेपी का सामान्य कार्यकर्ता हूं. लेकिन 3 दिन से आना शुरू किया है और विपक्षी दलों को दर्द होने लगा है कि तुम क्यों आ रहे हों, मैंने कहा कि गणित फेल करना मैं ही जानता हूं और किसी के बस की बात नहीं हैं. विरोधी पार्टी का कार्यक्रम कल किसने कराया था, मैंने पता कर लिया हैं. 2 मिनट में उसे सीधा कर दूंगा.' 

संगीत सोम ने लोगों से अपील की कि यहां पर अच्छी तरह से वोट डलनी चाहिए क्योंकि ये हमारे मुख्यमंत्री की आन-बान-शान का मामला है.


ये भी पढ़ें- UP Politics: यूपी से फरार सपा विधायक इरफान सोलंकी मुंबई में दिखे, पुलिस ने दर्ज किया एक और केस, जानिए-पूरा मामला?