Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में फंडिंग (Kanpur Violence Funding) के आरोपी बिल्डर हाजी वासी (Haji Wasi) और उसके बेटे की 16 इमारतों को ढहाने के आदेश जल्द दिए जा सकते हैं. जिसे लेकर कानपुर विकास प्राधिकरण (Kanpur Development Authority) ने तैयारी शुरू कर दी है. इन इमारतों में जाजमऊ में बनाई गईं 10 दुकानें भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के निर्देश पर OSD ने धवस्तीकरण से पहले नोटिस जारी किए हैं. नोटिस में कहा गया है कि बिल्डिंग अवैध रूप से बनाई गई है इसका क्यों ना इसका धवस्तीकरण कराया जाए.


16 संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी
बताया जा रहा है कि नोटिस जारी होने के बाद प्रवर्तन दल को किसी भी समय कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है. इसकी सूचना संबंधित थानों की पुलिस को भी दे दी गई है. अब रोस्टर के हिसाब से हाजी वासी की इन अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाए जाने की तैयारी की जा रही है. कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की माने तो पूरे महानगर में जिन-जिन लोगों ने नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से इमारतों का निर्माण कराया है उन सभी की फाइलों को खंगाला जा रहा है. इनमें हाजी वासी की भी कई बिल्डिंग शामिल हैं. 


UP News: तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी


प्रशासन ने शुरू की तैयारी


कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी फिलहाल इस मामले पर ज्यादा खुलकर बात नहीं कर रहे हैं. लेकिन ये तो तय है कि जल्द ही हाजी वासी पर कोई बड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. वासी पर आरोप है कि उसने कहीं 80 वर्ग मीटर के प्लॉट पर 5 मंजिल तो कहीं 7 मंजिला इमारत खड़ी की है. कानपुर विकास प्राधिकरण ने सभी निर्माण को अवैध माना है. किसी बिल्डिंग में बिना नक्शे के इमारतें बनी हैं तो कहीं नक्शे के विपरीत निर्माण करा लिया गया है. विकास प्राधिकरण ने वसी के साथ ही उसके बेटे और खास गुर्गे आदिल व सबी को इसके लिए नोटिस जारी किया है.


इसी के साथ ही जाजमऊ इलाके में वसी के करीबी और साझीदार अब्दुल रहमान की 6 मंजिला बिल्डिंग केडीए के अधिकारियों की नजर में आ गई है इस पर भी जल्द कार्रवाई की तलवार लटकने लगी है. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: गठबंधन का क्या होगा भविष्य? अखिलेश-राजभर की मुलाकात को लेकर अब सामने आई ये बात