UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ(Yogi Aditya Nath) प्रदेश में अपराध और अपराधियों का खात्मा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे चुके हैं जिसके चलते लगातार पुलिस अपराध का ग्राफ कम करने के लिए तमाम मुहिम चला रही है. इसी के चलते अब कानपुर देहात पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. दरअसल कानपुर देहात(Kanpur Dehat) में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. 


मुहिम के तहत फैक्ट्री का भंडाफोड़


कानपुर देहात पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अलग-अलग तरीके से मुहिम चला रही है कहीं ऑपरेशन दस्तक के माध्यम से वांछित अपराधियों को गिरफ्त में ले रही है तो कभी ऑपरेशन पाताल के नाम से मुहिम चलाकर चुप कर गैर कानूनी तरीके से अवैध असलम के निर्माण का काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. कानपुर देहात पुलिस ने एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम और स्वाद टीम की मदद से रेकी कर कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव में चल रही अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया है.


Kedarnath Dham: केदारनाथ पैदल मार्ग पर अब रोटेशन से किया जाएगा घोड़े-खच्चरों का संचालन, अब तक कट चुके हैं इतने चालान


आरोपी को किया गिरफ्तार


पुलिस ने देर रात हथियारों की अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में छापे के दौरान पुलिस के हाथ तमाम अवैध हथियार और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए जिसे कानपुर देहात पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. छापे के दौरान पुलिस को अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री के अंदर से पांच तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस 315 बोर के 776 अधूरे बने तमंचे और एक बंदूक मिली है वहीं अवैध हथियारों की फैक्ट्री का संचालन कर रहे अनूप सिंह उर्फ बलबीर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है.


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग


अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसओजी की टीम और स्वाद टीम के साथ साथ रसूलाबाद पुलिस की संयुक्त पुलिस टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को कामयाब बनाया है और इसमें अवैध असलहा बना रहे शख्स को मौके से गिरफ्तार करके उसके पास से तमाम अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं जिसके बाद पकड़े गए अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसे जेल भेजा जाएगा.