Kanpur Bikru Kand: यूपी के कानपुर में हुए बिकरू कांड (Bakru Kand) के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) के करीबियों पर ईडी (ED) का शिकंजा कस गया है. जिसके तहत ईडी ने पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) में विकास दुबे के करीबी लोगों के खातों की जांच की और करीब 10 खाते सीज कर दिए. जांच एजेंसी इसमें कईयों के बयान भी दर्ज दर्ज किए हैं. हालांकि बैंक प्रबंधन की ओर से इस बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है. प्रबंधन ने किसी तरह की छापेमारी (ED Raid) पर चुप्पी साध हुई है.

  


विकास दुबे के करीबियों पर ईडी का शिकंजा


सूत्रों के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को पी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक में जाकर जय बाजपेयी सहित करीब 18 खातों की जांच की. बैंक मैनेजर ए एम शुक्ला से उनके केबिन में ढाई घंटे तक पूछताछ की गई थी. मंगलवार को भी ईडी के दो अधिकारी बैंक पहुंचे और जरूरी दस्तावेज लिए. हालांकि बैंक प्रबंधक से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की पूछताछ से ही इनकार कर दिया. लेकिन मुख्य शिकायतकर्ता एडवोकेट सौरभ भदौरिया इसकी पुष्टि करते हैं. 


जरूरी साक्ष्य जुटाने में लगी ईडी


सौरभ भदौरिया की माने तो पिछले हफ्ते वो लखनऊ स्थित ED कार्यालय गए थे. जिसमें विकास से जुड़े लोगों की करीब 456 संपत्तियों की लिस्ट ईडी के पास उन्होंने सौंपी थीं. जिसके साक्ष्य पिछले एक साल से जुटाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बैंक जाकर ईडी ने खातों को चेक किया और कुछ को सीज किया गया. इनमें प्रमुख रूप से अनूप सिंह उर्फ उपेन्द्र परिहार, आलोक शुक्ला, जयकांत बाजपेयी, राहुल सिंह, दीपेन्द्र परिहार, और उत्तम सिंह, दीपक मिश्र आदि के खातों की जांच की गई. अनूप सिंह व उपेन्द्र सिंह से पूछताछ की गई. उनके खाते बंद पाए गए.


UP Politics: बीएसपी में बढ़ रही मायावती के भतीजे आकाश आनंद की जिम्मेदारी, इन वजहों से तेज हुई चर्चा


बैंक ने खाते सीज करने को लेकर भी किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. जांच अधिकारी दस्तावेजों की फाइल लेकर लखनऊ चले गए. हालांकि अभी कई ऐसे नाम हैं जिनपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. 

दो साल पहले वर्ष 2020 में ही केस दर्ज करने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय लखनऊ के जोनल आफिस ने मंजूरी दे दी थी. अभी तक विकास दुबे की 123 संपत्तियों सहित 233 संपत्तियों का ब्योरा ईडी जुटा चुकी है. कई करोड़ की बेनामी संपत्तियों का खुलासा बाकी है. ईडी सभी संपत्तियों का सत्यापन कर रही है. सौ से अधिक लोग जांच के दायरे में हैं. जिसपर कारर्वाई में तेजी आने की संभावना है. 


ये भी पढें- UP Politics: अखिलेश यादव की चिट्ठी पर शिवपाल सिंह यादव बोले- 'हमारी कुर्सी जहां है, हम वहीं बैठेंगे'