UP News: टीईटी परीक्षा देने कानपुर देहात जिले में 13,157 अभ्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. कानपुर देहात में टीईटी की परीक्षा के लिए अट्ठारह केंद्रों को तैयार किया गया था. इन 18 केंद्रों में 13,157 अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. यह परीक्षा दो पारियों में संपन्न होनी है. प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12:30 और दूसरी पारी में 2:30 से शाम 5:00 बजे तक की परीक्षाएं कराई जाएंगी. शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों नौजवान इस परीक्षा में अलग-अलग जिलों से पहुंचकर अपने सपने को साकार करना चाहते हैं.
अभ्यार्थियों ने केंद्र व्यवस्था पर सवाल खड़े किएइस परीक्षा के दौरान कानपुर देहात में परीक्षा देने पहुंचे कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी रहे जो अपने सपने को शायद इस साल साकार नहीं कर पाएंगे. दरअसल परीक्षा देने पहुंचे अभ्यार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी लेकिन किन्हीं कारणों से परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर नहीं जाने दिया गया जिसकी वजह से परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को निराशा का सामना करना पड़ा और उनकी मेहनत पर पानी फिर गया. परीक्षा देने आए अभ्यार्थियों ने केंद्र व्यवस्था और व्यवस्थापक के ऊपर तमाम सवाल खड़े कर दिए हैं.
छात्रों का क्या कहना हैकुछ छात्रों की माने तो उनके पास सभी प्रकार के दस्तावेज पूरे थे और उन्होंने अपनी उपस्थिति 9:30 बजे केंद्र पर दर्ज करा दी थी. बावजूद इसके केंद्र व्यवस्था देख रहे शिक्षकों ने दस्तावेजों की खानापूर्ति में समय व्यतीत कर दिया जिसके बाद उन्होंने इन छात्रों को परीक्षा केंद्र में जाने से रोक दिया और वहां से उन्हें वापस कर दिया. नाराज और हताश छात्रों ने मीडिया के सामने अपना रोना रो दिया.
एक केंद्र से ही 50-60 छात्र लौटाए गएमामला कानपुर देहात के अकबरपुर इंटर कॉलेज के अकबरपुर क्षेत्र का है. सिर्फ एक केंद्र से ही लगभग 50 से 60 छात्रों को इस परीक्षा में हिस्सा न ले पाने की वजह से वापस लौटना पड़ा. एक छात्रा ने केंद्र व्यवस्थापक और प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप भी लगाए कि उन्होंने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्र व्यवहार भी किया है. उन्होंने केंद्र पर अपनी उपस्थिति 9 बजे दर्ज करा दी थी बावजूद इसके अभ्यार्थी के पास मौजूद दस्तावेजों में कुछ कमी के चलते उन्हें केंद्र से बाहर निकाल दिया गया.
ये भी पढ़ें: