Jhansi News: समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव (Deep Narayan Singh) को थाना नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ट्रिपल हत्याकांड के कुख्यात आरोपी लेखराज सिंह यादव को वापस कन्नौज (Kannauj) ले जाते समय रास्ते से भगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में 3 एफआईआर (FIR) दर्ज की हैं. बीती रात सपा नेता (Samajwadi Party) दीप नारायण सिंह के घर भी पुलिस ने दबिश दी थी. इस मामले में एक एफआईआर जालौन जिले की थाना ऐट में भी हुई है. झांसी (Jhansi) के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने बताया दीप नारायण की अपराधियों से लगातार मोबाइल पर चर्चा हो रही थी. 


गैंगस्टर को भगाने की कोशिश में सपा नेता गिरफ्तार


डीआईजी जोगेंद्र कुमार के मुताबिक 16 सितंबर को पुलिस गैंगस्टर लेखराज यादव को कन्नौज से झांसी कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी, पेशी के बाद कोर्ट गेट के पास उसे भगाने की कोशिश की गई. एक स्कॉर्पियों ने कई बार पुलिस की गाड़ी को ओवरटेक किया. एक बार तो स्कॉर्पियों को पुलिस की गाड़ी के आगे अड़ा दिया गया. हालात देखते हुए कन्नौज पुलिस की गाड़ी को लेकर मोंठ थाने में घुस गई. रास्ते में उसने सिर मारकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इसके बाद कन्नौज पुलिस ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और फिर लेखराज को पुलिसबल के साथ वापस कन्नौज लाया गया. इस मामले में पहले कन्नौज और फिर नवाबाद में एक एफआईआर दर्ज हुई. 


बीती रात से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के कई ठिकानों पर दबिश दी गई है उनके बेटे दीपांकर यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, इसी से घबराकर पूर्व विधायक दीपराज सिंह यादव ने सरेंडर कर दिया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. झांसी की थाना नवाबाद पुलिस ने उन्हें इस पूरे प्रकरण में साजिश रचने का आरोपी माना है


अब तक 11 लोगों की हो चुकी हैं गिरफ्तारी


डीआईजी जोगिंदर कुमार ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सपा नेता दीप नारायण सिंह यादव के दो साले अनिरुद्ध यादव नगर पंचायत चेयरमैन मोठ और दूसरे साले बृजेंद्र यादव की भी गिरफ्तारी हुई है. झांसी कचहरी में पहले व बाद में जाते समय UP93BR100 में बैठे बदमाशों ने पुलिस को डरा धमकाकर लेखराज को छुड़ाने की कोशिश की थी. इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस घटना से संबंधित दो गाड़ियां बरामद की गई हैं.