BJP New Office In Jaunpur: यूपी के जौनपुर (Juanpur) में बीजेपी का शानदार दफ्तर बनकर तैयार हो गया है. बीजेपी के इस कार्यालय का उद्घाटन 10 जून को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) गोरखपुर (Gorakhpur) से वर्चुअली करने जा रहे हैं. इस मौके पर जौनपुर कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे (Mahendra Nath Pandey) भी मौजूद रहेंगे. इसा कार्यालय को काफी हाईटेक तरीके से बनाया गया है. यहां डिजिटल की तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराईं गई हैं. ये कार्यालय तमाम आधुनिक सुविधाओं से लेस है. 


आधुनिक सुविधाओं से लेस बीजेपी का दफ्तर
जौनपुर शहर से करीब 3 किलोमीटर दूर बीजेपी ने बेहद आलीशान दफ्तर तैयार किया है. 10 जून को जब इस दफ्तर का उद्घाटन हो जाएगा तो यहीं से जिले की कार्यकारिणी का संचालन होगा. उद्घाटन से पहले कार्यालय में फिनिशिंग का काम कराया जा रहा है. इस कार्यालय को बेहद ही हाईटेक बनाया गया है. ये बाहर से दिखने में जितना शानदार है, अंदर सुविधाएं भी उतनी ही शानदार और खास हैं. नए दफ्तर में जिला अध्यक्ष से लेकर अन्य पदाधिकारियों के बैठने का बेहतरीन इंतजाम किया गया है. सोशल मीडिया पर पार्टी को सक्रिय रखने के लिए अलग से आईटी सेल बनाया गया है.


Azamgarh में BJP के लिए सपा के किले को भेदना मुश्किल, जानें- यहां कितना मजबूत रहा है मुलायम परिवार


जानिए इस दफ्तर की खासियतें


इस दफ्तर में वाईफाई से जोड़ते हुए यहां कंप्यूटर सिस्टम लगाए जाएंगे जहां से पार्टी को डिजिटल दुनिया में गति दी जाएगी. इसके अलावा पार्टी कार्यालय में अलग से लाइब्रेरी का इंतजाम किया गया है. यहां पार्टी के इतिहास और देश दुनिया की जानकारी देने वाले साहित्य मौजूद रहेंगे. बीजेपी का ये दफ्तर लगभग 72 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. वाराणसी इलाहाबाद और लखनऊ जाने के लिए यहां से हाईवे मौजूद है. इसके अलावा यहां पर गेस्ट रूम, मीटिंग हाल, प्रेस कांफ्रेंस हाल, किचन, टॉयलेट, बाथरूम भी बनाए गए हैं. इस दफ्तर को लेकर जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि उद्घाटन के बाद इस ऑफिस से पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचाने में मदद मिलेगी. 


ये भी पढ़ें- 


UP Politics: अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, केशव देव मौर्य ने छोड़ा सपा का साथ, बोले- 'मुझसे बात तक नहीं करते'