UP News: ऑनर किलिंग मामले का सनसनीखेज खुलासा, कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन ही निकले बेटी के कातिल
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मर्डर केस का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमें बेटी के हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन ही बेटी के हत्यारे निकले.

UP News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ऑनर किलिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां असन्द्रा थाना क्षेत्र में हुई किशोरी के नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले लड़की के परिजन जो हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे, वही बेटी के कातिल निकले. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
परिजनों ने ही दर्ज कराई शिकायत
एएसपी के मुताबिक 22 नवंबर को अनिल कुमार द्वारा तहरीर दी गई कि उसकी बहन की किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है. जिस सूचना पर थाना असन्द्रा में अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज हुई, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु गला दबाने से होने की पुष्टि हुई.
दो लोग गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार पांडेय ने बताया की घटना से संबंधित सबूतों को इकट्ठा कर हत्या में संलिप्त अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने के लिए टीमों को लगाया गया. घटना स्थल का फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड द्वारा निरीक्षण कर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए गए. थाना असन्द्रा पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए मैनुअल इंटेलीजेंस व अन्य विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर घटना में संलिप्त मृतका के चाचा, अभियुक्त रामकिशोर को सिन्नी मोड तिराहा से व सिराज को मुशीर तिराहा मवई नाला से गिरफ्तार किया गया.
चाचा और फूफा ने की हत्या
पुलिस के मुताबिक मृतका का संबंध गांव के ही सिराज से था. सिराज की मुशीर तिराहा थाना असन्द्रा में नाई की दुकान है. 20 और 21 नवंबर की रात मृतका की मां ने कुछ आहट मिलने पर अपने घर में सिराज को आपत्तिजनक अवस्था में देखा तभी शोर मचाया तो सिराज भाग गया. मौके पर मृतका के चाचा राम किशोर और फूफा लाल बहादुर पहुंचे और आवेश में आकर मृतका की गला दबाकर हत्या करदी.
एक आरोपी फरार
इस मामले में 376 व पाक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट भी लगाया गया है. फिलहाल वांछित अभियुक्त मृतका का फूफा लाल बहादुर उर्फ लल्लू फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें
CM योगी आदित्यनाथ बोले- गन्ने की मिठास बढ़ेगी या जिन्ना के अनुयायी उत्पात मचाएंगे, देश को फैसला करना होगा
Source: IOCL





















