Mahoba Crime News Today: महोबा में दो दोस्तों के साथ मिलकर पति ने अपनी ही पत्नी के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. पति की इस हैवानियत से पीड़िता हैरत में है. पीड़िता ने पुलिस से आरोपी पति और उसके दोनों दोस्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. गैंगरेप का एक आरोपी ग्राम प्रधान का छोटा भाई बताया जा रहा है.


कलयुगी पति ने साथ जन्मों की कसमों को ही दागदार कर दिया. दो दोस्तों के साथ मिलकर पति पर गैंगरेप करने का आरोप उसकी ही पत्नी ने लगाकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है. मामला जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है, जहां की रहने वाली विवाहिता पति के विश्वासघात से सदमे में है.


बेहोश कर पत्नी से रेप


पीड़िता बताती है कि बीते रोज उसका पति अपने दो मित्रों के साथ जब घर पहुंचा तो उसके लिए चाऊमीन लेकर पहुंचा. पीड़िता ने रात का भोजन पति और उसके मित्रों के लिए बनाया और चाऊमीन खाकर अपने गृहकार्य में जुट गई पर पीड़िता को नहीं पता था कि जो पति उसके लिए चाऊमीन लेकर आया है उसमे नशीली दवा मिली हुई है. जिसके चलते महिला बेहोश हो गई. आरोप है जिसके बाद उसके पति, उसके मित्र भगवानदास और एक अन्य अज्ञात ने बारी बारी उसके साथ गैंगरेप किए. उसे जब होश आया तो खुद को निर्वस्त्र देख समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ उसके ही अपने पति ने दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया है.


पीड़िता को चुप रहने की दी धमकी


पीड़िता बताती है कि इसको लेकर जब पीड़िता ने पति का विरोध किया तो उसने धमकाते हुए किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली. महिला ने अपने साथ हुई वारदात को लेकर चीख पुकार मचाया तो घर में छुपा पति का दोस्त भी धमकाता हुआ फरार हो गया. पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में करने की बात कही तो पति और ससुर ने पीड़िता को चुप रहने की धमकी दे डाली और न मानने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई.


कार्रवाई नहीं कर रही पुलिस?


पीड़िता ने अपने साथ घटित वारदात और पति की करतूत अपने मायके में बताई जिससे सभी अचंभित हो गए. पीड़िता ने पूरे मामले की नामजद तहरीर देकर पति और आरोपी भगवानदास सहित एक अन्य के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है. पीड़िता बताती है कि आरोपी भगवानदास गांव के प्रधान का छोटा भाई है. जिसके चलते पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.


ये भी पढ़ें: Raebareli Lok Sabha Candidate: रायबरेली से कौन होगा BJP का उम्मीदवार? रेस में ये नाम, अमित शाह करेंगे बैठक