Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस (Police) वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एक युवती को जिस्म फरोशी के धंधे से मुक्त कराया है. ये मामला अतरौली थाना इलाके का है. पुलिस ने इस मामले में युवती को मुक्त कराते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने ये कार्रवाई वायरल वीडियो के आधार पर की है. जिसके बाद इन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 
 
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शनअतरौली इंस्पेक्टर दीपक शुक्ला ने बताया रविवार की शाम को एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक महिला द्वारा मदद की मांग की गई थी. उसने बताया था कि उसे जबरदस्ती बंधक बनाकर रोका गया है और मारपीट कर जिस्मफरोशी का धंधा कराया जा रहा है. महिला ने एक युवक की मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वो शख्स मरा नहीं है बल्कि उसे उसकी बहन ने मारा है. इसके बाद उसने कहा कि प्लीज इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि उन मासूम बच्चियों को बचाया जा सके. 
 
ये वीडियो जब अतरौली पुलिस के सामने आया तो पुलिस फौरन हरकत में आई और इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उस गांव में सीओ हरियांवां शिल्पा कुमारी के साथ छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने एक किशोरी को मुक्त कराया है जबकि कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 
 
अतरौली पुलिस ने की कार्रवाई
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि गांव में पता चला था कि सोम, उसका पति सीटू, गांव के प्रदीप लोहा उर्फ शिवपाल मिंटू, राजन, गज्जू, पिंकू व नीरू लगातार जिस्मफरोशी का धंधा कराते हैं. यही उनके जीविकोपार्जन का साधन भी है. इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि लिखा पढ़ी कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और लगातार वहां पर सतर्क दृष्टि बनाई गई है.