UP News: यूपी के गोरखपुर के दौरे पर 4 जून को गोरखपुर आ रहे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत और सुरक्षा को लेकर सक्रियता बढ़ गई है. एसीएस होम (अपर मुख्‍य सचिव गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी और एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. यहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके बाद वे गीता प्रेस पहुंचे, जिसके शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ के लिए राष्ट्रपति बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे. इसके बाद वह गोरखनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचे और फिर लखनऊ रवाना हो गए.

तैयारियों का लिया जायजागोरखपुर में 4 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा प्रस्तावित है. विश्व प्रसिद्ध गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ को लेकर वे गोरखपुर आ रहे हैं. 4 जून को उनके दौरे के पहले गोरखपुर और संत कबीर नगर में गतिविधियां तेज हो गई हैं. एसीएस होम अवनीश कुमार अवस्‍थी के साथ एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार पहले संतकबीरनगर जिले के मगहर स्थित संत कबीर दास की समाधि स्थल पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों के साथ समाधि स्थल का दौरा किया और आवागमन मार्ग के बारे में जानकारी ली.

Amroha Crime News: अमरोहा में 11 मई को हुई लुट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, चार आरोपी हुए गिरफ्तार

की समीक्षा बैठकइसके बाद हेलीकॉप्टर से अपर मुख्‍य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्‍थी और एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार गोरखपुर के सर्किट हाउस परिसर पहुंचे. यहां पर एनेक्सी भवन सभागार में उन्होंने प्रशासनिक, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने 4 जून को राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. इसके बाद वे गीता प्रेस पहुंचे और यहां पर उन्होंने गीता प्रेस के ट्रस्‍टी देवी दयाल अग्रवाल और प्रबंधक डॉ. लालमणि तिवारी के साथ परिसर का दौरा कर बारीकी से हर स्थल की जानकारी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से उनके रुकने के समय और सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान उन्होंने गीता प्रेस आने के मार्ग और यातायात के डायवर्सन के बारे में जानकारी हासिल की.

अपर मुख्‍य सचिव अवनीश कुमार ने क्या कहा?इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यूपी के अपर मुख्‍य सचिव अवनीश कुमार अवस्‍थी ने कहा कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 4 जून को गीता प्रेस के निमंत्रण पर यहां आ रहे हैं. यहां पर एक भव्य और सुंदर कार्यक्रम होना है. यहां पर काफी भव्य कार्यक्रम होना है. यहां पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उन्हें कार्यक्रम की तैयारी में प्रमुख सचिव पर्यटन और एडीजी लॉ एण्ड आर्डर को भेजा है. वे लोग गीता प्रेस आए हैं. यहां से वे लोग गोरखनाथ मंदिर भी जाएंगे. गीता प्रेस में वे लोग आए हैं. यहां से उनकी बहुत सी यादें जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि गीता प्रेस विश्व का ऐसा स्‍तंभ है, जिसका कोई सानी नहीं है. यहां पर उन्हें आकर अच्छा लगा है. यहां पर भव्य कार्यक्रम होगा.

एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने क्या कहा?यूपी के एडीजी लॉ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति के सुरक्षा का एक मानक होता है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मानकों की पड़ताल करने के लिए वे लोग यहां पर आए हैं. वे ये सुनिश्चित करेंगे कि आमजन को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं होने पाए. इसके साथ ही वीआईपी कार्यक्रम को भी सकुशल सम्पन्न कराया जा सके. उन्होंने बताया कि सुरक्षा की तैयारी अभी से शुरू की जा चुकी है. उसे देखने के लिए ही अधिकारी यहां पर आएं हैं.

यह भी पढ़ें-

Lakhimpur Khiri Case: लखीमपुर खीरी मामले के आरोपी आशीष मिश्रा को नहीं मिली जमानत, अब 30 मई को सुनवाई