Pappu Yadav: बिहार के पूर्व सांसद पप्पू यादव के खिलाफ आज गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में 1993 में चुनाव के दौरान लगे आचार संहिता के उल्लंघन मामले में आरोप तय हुए. इसके साथ ही सुनवाई की अगली तारीख भी तय कर दी गई. पप्पू यादव पर चुनाव के दौरान धरना प्रदर्शन करने पर आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद ये मामला मोहम्मदाबाद कोर्ट में चल रहा था. लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट बनने के बाद ये केस प्रयागराज की कोर्ट में चला गया, जिसके बाद वहां से ट्रांसफर होकर गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहा है.
पप्पू यादव ने सीएम योगी पर किया कटाक्ष
पप्पू यादव बिहार में जन अधिकार लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. आज सुनवाई के दौरान वो अदालत में पेश हुए, जिसके बाद इस मामले में उन पर चार्ज फ्रेम किया गया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धरना प्रदर्शन के दौरान यदि कुछ तोड़ते-फोड़ते हैं तब समझ में आता है कि संपत्ति का नाश किए हैं. जब आप विपक्ष में होते हैं तो सड़क पर धरना प्रदर्शन से लेकर हर वह कार्य करते हैं रोते भी है. इसी साथ उन्होंने सीएम योगी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक समय था जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में फूट फूट कर रोया करते थे.
अग्निवीर को लेकर भी उठाए सवाल
पप्पू यादव ने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि 1,13000 जो सैनिक बनने के लिए सब कुछ पूरा कर चुके थे उनकी बहाली नहीं हुई. 2 सालों से उनका फिजिकल और मेडिकल करा लिया और अब फिर से परीक्षा देने का समय नहीं दे रहे हैं और अब आप कह रहे हैं कि जो 2 साल पहले दौड़े हैं उन्हें अग्निवीर में बहाल होना है और जब हम आवाज उठाते हैं तो सीआरपीसी भी आप ही देखने वाले हैं. कोर्ट का सम्मान करना था इसलिए हम यहां पर आए थे.
Watch: श्रीकांत त्यागी केस में पीड़ित महिला ने शेयर किया वीडियो, कहा- त्यागी वर्सेस अग्रवाल न बनाएं पप्पू यादव से जब बिहार की राजनीति को लेकर सवाल किया गया कि नीतीश को पलटूराम कहा जा रहा है तो उन्होंने कहा कि राजनीति का चरित्र बहुत गंदा है. हमारी देशभक्ति मुगल, शंकराचार्य, अंग्रेज नहीं तय कर सके. मुगल 500 साल तक राज किया, किसी को डर नहीं हुआ. अंग्रेज रहे किसी को डर नहीं हुआ. इससे अच्छा तो अंग्रेज थे जिन्होंने हमारी तहजीब और संस्कृति को तोड़ने का काम नहीं किया.
ये भी पढ़ें-