Illegal Arms Factory Busted in Ghaziaband: गाजियाबाद में निकाय चुनाव से पहले पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने गाजियाबाद में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस छापेमारी में भारी मात्रा में बने और अधबने हथियार व औजार बरामद हुए हैं. कांशीराम योजना के बंद पड़े फ्लैटों में अवैध हथियार बनाने वाली ये फैक्ट्री धड़ल्ले से चलाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़
गाजियाबाद थाना भोजपुर पुलिस ने इस अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडोफोड़ किया है. एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया पकड़े गए आरोपी समीर और रिहान मेरठ के ब्रह्मपुरी के रहने वाले हैं जबकि सूरज वर्मा, मोदीनगर और आर्यन त्यागी, भोजपुर गाजियाबाद का ही रहने वाला है. पुलिस को छापेमारी में इनके पास से 315 बोर के 8 तमंचे, 13 अधबने तमंचे, 32 बोर की दो पिस्टल समेत हथियार बनाने में प्रयुक्त औजार मिले हैं.
दरअसल भोजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदनगर में कांशीराम आवासीय योजना के तहत फ्लैट बने हुए हैं. इसमें कई फ्लैट काफी समय से बंद पड़े हुए हैं. पुलिस की नजर भी इन फ्लैटों पर नहीं पड़ती. इसी का फायदा उठाकर ये बदमाश बंद फ्लैटों में धड़ल्ले से हथियार बनाने का काम कर रहे थे.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चुनाव आते ही अवैध हथियारों की डिमांड बढ़ जाती है. नगर निगम चुनाव के मद्देनजर उन्होंने अभी से हथियार बनाकर उनका स्टॉक रखना शुरू कर दिया था ताकि चुनाव में डिमांड के अनुसार सप्लाई कर सकें. आरोपियों ने दिल्ली-एनसीआर में अभी तक करीब 300 तमंचे बेचने की बात कबूली है. ये बदमाश अवैध तमंचा पांच हजार रुपये और एक पिस्टल 35 हजार रुपये में बेचते थे.
ये भी पढ़ें- Mainpuri By-Election: 'मैनपुरी में यादव और मुस्लिम अधिकारियों को किया जा रहा परेशान', अखिलेश ने फिर लगाए गंभीर आरोप