नवरात्रि (Navratri) के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) में देवी मां के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इस साल 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज (North Central Railway Prayagraj) ने निर्णय लिया है कि प्रयागराज होकर मुंबई जाने वाली चार ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन पर अस्थायी ठहराव करेंगी.
12 अप्रैल तक जारी रहेगा विंध्याचल स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव
इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि दो अप्रैल से चार ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेंगी. उन्होंने कहा कि ऐसा 12 अप्रैल तक जारी रहेगा.
कौन सी ट्रेनें करेंगी विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव
- गाड़ी संख्या 12141 और 12142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- पाटलिपुत्र विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 15646 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
- गाड़ी संख्या 15648 गुवाहटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
- 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल विंध्याचल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करेगी.
ये ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन होकर नहीं गुजरती है
गौरतलब है कि ये ट्रेनें विंध्याचल स्टेशन से होकर गुजरती हैं. लेकिन इस स्टेशन पर इनका ठहराव नहीं है. लेकिन नवरात्रि को देखते हुए इस बार इन ट्रेनों का यहां अस्थाई ठहराव किया गया है.
ये भी पढ़ें
Hardoi: यूपी सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचीं रजनी तिवारी, कही ये बात