Greater Noida Viral Fire Video: ग्रेटर नोएडा में थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र मे स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में बृहस्पतिवार की शाम को आग लग गई, जिसकी वजह से पूरे परिसर में धुआं भर गया. दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसी 40 छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालकर करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया.

घटना के समय हॉस्टल में करीब 160 छात्राएं थीं. एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगने का अंदेशा जताया गया है. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम करीब 5:25 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची.

अलविदा की नमाज: यूपी में जमीन पर पुलिस और RAF, आसमान में ड्रोन, प्रयागराज से संभल तक कड़ी निगरानी

उन्होंने कहा कि आग लगने से हॉस्टल में काफी धुआं फैल गया था, जिसकी वजह से वहां मौजूद लड़कियों के बीच अफरातफरी मच गई थी. दमकल की टीम ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और अंदर फंसी 40 छात्राओं को सीढ़ियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला.

बताया जा रहा है कि हॉस्टल की दूसरी मंजिल पर एक कमरे में लगे एसी का कंप्रेसर फटने से आग लगी. चौबे ने बताया कि दमकल विभाग आग लगने का सटीक कारण पता लगा रहा है. समाजवाजी पार्टी ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर सपा के हैंडल से लिखा गया- भाजपा की सरकार में विफल व्यवस्थाएं ! ग्रेटर नोएडा में हॉस्टल में लगी आग, नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, कूद कर लोगों ने बचाई जान. क्या यूपी को यही पहचान दिला रहे हैं मुख्यमंत्री ? वाओं की बदहाली में प्रदेश निरंतर सबसे आगे.