Etawah News: मैनपुरी अंडर पास के जल भराव में डूबा ट्रक, ड्राइवर और हेल्पर ने छत पर चढ़कर बचाई जान
Etawah Heavy Rain: इटावा में सिविल लाइन क्षेत्र के मैनपुरी फाटक रेलवे अंडर पास के नीचे इतना जल भराव हो गया कि उसमें एक ट्रक डूब गया. ड्राइवर और परिचालक ने छत पर चढ़कर जान बचाई.

Etawah Heavy Rain: यूपी के इटावा (Etawah) में देर रात से हो रही तेज बारिश (Heavy Rain) के चलते इटावा-मैनपुरी (Etawah-Mainpuri) को जाने वाला मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. सिविल लाइन क्षेत्र के मैनपुरी फाटक रेलवे अंडर पास नहर में तब्दील हो गया, जिसमें एक ट्रक पूरी तरह से जलमग्न हो गया. वही ट्रक में बैठे चालक, परिचालकों ने ट्रक की छत पर बैठ कर अपनी जान बचाईं. मोके पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने दोनों का रेस्क्यू (Rescue Operation) कर उनकी जान बचाई.
अंडरपास के नीचे भरे पानी में फंसा ट्रक
इटावा में देर रात से है तेज बारिश हो रही है जिसकी वजह से कई जगह जल जमाव की स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं मैनपुरी फाटक रेलवे अंडर पास तो नहर में ही तब्दील हो गया, जिसकी वजह से रामपुर से प्लाई-बोर्ड लाद कर इटावा एक ट्रक इसमें फंस गया. अंडरपास में घुसते ही अंधेरे और अंडर पास की गहराई का अनुमान नहीं होने की वजह से ट्रक आगे बढ़ता गया और उसमें पानी भर गया, जिसके बाद ट्रक के चालक और परिचालक दोनों ने किसी तरह ट्रक की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद सुबह सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही अग्निशमन वाहन को बुलाया गया और उसके बाद ट्रक चालक का रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. लेकिन ट्रक अभी भी वहां पर फंसा हुआ है.
बरसात में हर बार होता है जल भराव
इटावा शहर के मैनपुरी फाटक अंडर पास ब्रिज अक्सर बरसात में इसी तरह भर जाता है. मैनपुरी, आगरा जाने वाला ये एक मात्र मार्ग है. इस अंडर पास में पानी भरने की समस्या इसके निर्माण के बाद से ही चली आ रही है लेकिन अभी तक इससे बचाव के कोई ठोस कदम नहीं उठाये गए हैं. इस अंडर पास में पिछले साल बरसात के दौरान एक बच्चे की भी डूबकर मौत हो गई थी. लेकिन शासन प्रशासन की आंखे उसके बाद भी नहीं खुली.
UP IPS Transfer: यूपी में 18 IPS अधिकारियों का तबादला, सीबीसीआईडी और साइबर क्राइम के बदले गए DIG
अग्निशमन विभाग ने कही ये बात
अग्निशमन के एसआई ने बताया कि सुबह तड़के सूचना मिली थी इस पुल के नीचे पानी में एक ट्रक फंसा हुआ है. जिसके बाद हमारी रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सीढ़ी लगाकर दोनों ट्रक सवारों को बाहर निकाला गया है. इस ट्रक में रामपुर से प्लाई बोर्ड लाद कर लाया जा रहा था. अंधेरा होने के कारण पानी की गहराई नहीं पता चल सकी जिस कारण यह लोग पानी में घंटों फंसे रहे. लेकिन दोनों लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
ये भी पढ़ें-
CBSE 12th Result 2022: बुलंदशहर की बेटी तान्या सिंह ने किया टॉप, हासिल किए 500 में से 500 अंक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















