Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में आलू खोदने को लेकर हुए मामूली विवाद में गांव के ही दबंगों ने एक 22 साल के युवक को तालिबानी सजा दे डाली. दबंगों ने युवक सर्वेन्द्र को खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा और तब तक पीटते रहे जब कर वो लहूलुहान नहीं हो गया. हैरानी की बात है कि गांव के लोग भी तमाशबीन बने रहे किसी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं की. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने युवक को गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


युवक को खंभे से बांधकर पीटा


ये घटना एटा जिले के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव तिगरा की है. जहां आलू खोदने को लेकर हुए विवाद में भीमसेन, नेम सिंह और नंदकिशोर, पीड़ित सर्वेंद्र को घर से पकड़ कर लाए और खंभे से बांधकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. सर्वेंद्र चीख-चीख कर जान की भीख मांगता रहा लेकिन उन्होंने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया. गांववाले भी इस दौरान तमाशबीन बने रहे, किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की. सर्वेन्द्र की बुरी तरह घायल करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 


युवक की हालत गंभीर


स्थानीय लोगों की सूचना पर पीड़ित युवक के पिता मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. सर्वेन्द्र के पिता ने कहा कि उनका बेटा घर में था, तभी नामजद आरोपी घर आ धमके और उसे जबरन पकड़ कर ले गए. इसके बाद उन्हें खंभे से बांधकर पीटा. उन्होंने पुलिस से अब न्याय की गुहार लगाई है. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


घटना पर थाना प्रभारी रामेंद्र शुक्ला ने बताया की मारपीट की घटना तिगरा गांव की है. सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. अभी तक थाना स्तर पर तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.