Etawah News: यूपी के इटावा में भारी बारिश की वजह से कच्चे मकान गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद इटावा जिलाधिकारी, प्रशासनिक अमले के साथ शहर की घनी बस्तियों में पुराने जर्जर भवनों का जायज़ा लेने निकले. उनके साथ एसएसपी, एडीएम समेत सदर एसडीएम, नगरपालिका ईओ और कई अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की अगले दो दिन जब तक मौसम खराब है तब तक कच्चे और गिराऊ मकानों को खाली कर दें. 

इटावा में बारिश की वजह से गिरे कई कच्चे घरइटावा में पिछले 24 घंटे से आफत की बारिश हो रही है, जिसकी वजह से 10 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 7 मासूम बच्चे शामिल हैं. भारी बारिश के चलते शहर में कई जगह कच्चे एवं जर्जर मकान गिरने से हुए हादसे के बाद जिला प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इटावा डीएम अवनीश राय ने शहर के घनी बस्ती वाले इलाकों में प्रशासनिक अमले के साथ हालात का जायजा लिया.

डीएम ने किया जर्जर मकानों का दौरा

इस दौरान डीएम अवनीश कुमार राय ने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए जनपद के लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग जर्जर एवं कच्चे मकानों में रह रहे हैं उनसे प्रशासन की तरफ से अपील की जाती है कि वह अगले दो-तीन दिन तक जब तक मौसम खराब है तब तक अपने निकटतम सरकारी भवन सरकारी स्कूल की बिल्डिंग एवं शहर में स्थित डिग्री कॉलेज के साथ ही ग्रामीण इलाकों में डूडा के भवनों में शरण ले लें. जिससे कि जान माल का नुकसान ना हो सके. इस दौरान शरण लिए हुए लोगों के खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की जाएगी. Gyanvapi Case: ज्ञानवापी में मिले 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग कराने की मांग, अब 29 सितंबर को होगी अगली सुनवाई

लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से की अपीलइटावा पुलिस के द्वारा लाउडस्पीकर के जरिए लोगों से जर्जर भवन छोड़ने की अपील की जा रही है. सीओ सिटी अमित कुमार ने इटावा शहर एवं सर्किल के लोगों से अपील करते हुए अपना सीयूजी नंबर 9454401445 एवं पर्सनल नंबर देते हुए कहा कि जिन लोगों को भी अपने आवास को लेकर शंका हो वो तुरंत उनसे संपर्क कर सकते हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन के द्वारा ठहरने के लिए उचित व्यवस्था दी जाएगी. 

ये भी पढ़ें-