Gonda News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गोंडा के सर्किट हाउस पहुंचे. वहां पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और सीएमओ के साथ स्वास्थ्य विभाग पर मंथन किया और कमियों में सुधार लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कोविड-19 पर विभाग ने जीत हासिल की है वह सराहनीय है. इसके अलावा अधिकारियों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ गोंडा के पुलिस कर्मी को टीवी मरीजों को चिन्हित कर उनके इलाज करवाने का काम करें.
अधिकारियों को दी हिदायतउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है जो भी कमी स्वास्थ्य विभाग के अंदर है उसको सही करने को कहा गया है. सरकार का लक्ष्य है कि सभी को सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाए. इसके अलावा जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज और सबका साथ सबका विकास को लेकर यह सरकार काम कर रही है. गोंडा की पुलिस स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ टीवी के मरीजों को चिन्हित करेगी, इसके अलावा उन मरीजों को जिला अस्पताल में ले जाकर उनका इलाज करवाएंगी. जिले से टीबी मरीज मुक्त करने के लिए उपमख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी है.
अस्पताल में मरीज को नहीं होनी चाहिए समस्यायूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सर्किट हाउस गोंडा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जनपद में बिजली, पानी, सड़क, की व्यवस्था बहुत ही गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए. जनपद के समस्त विद्यालयों में अध्यापक समय से पहुंचे और बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान की करे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि टीवी के मरीजों को चिन्हित करने के लिए चिकित्सको, पैरामेडिकल, ग्राम पंचायत अधिकारी, लेखपाल व पुलिस विभाग के बीट सिपाही को भी लगाया जाए. इनको जनपद के गांवों को गोद दिलाया जाए, जहां टीवी मरीजों को चिन्हित करके उनको बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. अस्पताल में आने वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें उनको किसी भी प्रकार की समस्या न हो तथा प्रत्येक सीएचसी/ पीएचसी पर दवा की उपलब्धता के साथ ही पेयजल आदि की व्यवस्था अच्छी से कराई जाय.
साफ सफाई पर रखें विशेष ध्यानउपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जिला अस्पताल और सीएचसी एवं पीएचसी में साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए. अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर की ड्यूटी और नेम लिस्ट चस्पा की जाय तथा सभी सीएचसी और पीएचसी के गेट पर डॉक्टर-स्टाफ की नेम लिस्ट अनिवार्य रूप से चस्पा किए जाए. जिला अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी के पूरे स्टाफ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें. कोविड के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कोरोना अस्पताल को पूरी तरह से डॉक्टर और स्टाफ के साथ सक्रिय रखा जाए.
यह भी पढ़ें-
UP Weather Forecast: यूपी में चढ़ते पारा से बढ़ेगी परेशानी, मंगलवार से भीषण गर्मी से होगा सामना