CM Yogi on Gorakhnath Temple attack: गोरखनाथ मन्दिर मे हुई घटना को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गृह विभाग और पुलिस अधिकारीयों को कड़े निर्देश दिए हैँ. अपार मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा की पुलिस के जवानों पर गंभीर हमला साजिश का हिस्सा जिसे आतंकी घटना कहा जा सकता. इस पूरी घटना की विवेचना ATS को दी गयी है. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं की STF और ATS संयुक्त रूप से काम करेंगे.
सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश
जिन तीन जवानों ने इस साजिश को विफल किया उनको 5 लाख का इनाम दिया जायेगा. सीएम योगी ने निर्देश दिए हैँ की उसके लैपटॉप व मोबाइल पर जिनसे वह जुडा उनकी भी गंभीरता से जांच हो. अवनीश अवस्थी ने कहा की जिस तरह जवानों ने सबसे आउटर लेयर पर ही दजिश को नाकाम किया उससे साफ है की सुरक्षा मजबूत है. फिर भी समीक्षा होगी सुरक्षा की.


एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने कहा की उस व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया और धार्मिक नारे लगाए. इसमें दो जवानों गोपाल और अनिल को गंभीर छोटे आयी हैँ. महत्वपूर्ण स्थानों की अपनी सुरक्षा योजना होती. इसी वजह से वहां के सजग और सतर्क पुलिसकर्मियों ने उसे काबू किया.


उसके पास से जो चीजें बरामद हुई उन्हें देखकर लगता ये गंभीर बड़ी साजिश की तैयारी थी. आतंकी घटना से इंकार नहीं कर सकते. उसके पास से जो दस्तावेज मिले वो काफ़ी सनसनीखेज है. अगर वो अंदर प्रवेश कर जाता तो दर्शनर्थियों को क्षति पहुँच सकती थी, स्थिति बेकाबू हो सकती थी. सभी एजेंसियों की मदद लेंगे. उसने कहाँ ट्रेवल किया, किसके संपर्क मे, विदेश तो नहीं गया या बड़े षड्यंत्र का हिस्सा तो नहीं इन सब पहलुओं की जांच होगी.


यह भी पढ़ें:


Gorakhpur Crime News: गोरखनाथ मंदिर में हुई घटना के आरोपी को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा


Bareilly News: बरेली पुलिस की बदसलूकी, लापता बच्चे की शिकायत लेकर थाना पहुंचे बुजुर्ग पिता को किया जेल में बंद