Khatauli Bypoll: 'बेलगाम अधिकारियों पर लगाम नहीं कसी तो जनता कर देगी विद्रोह', नरेश टिकैत ने दिया बयान
Muzaffarnagar News: नरेश टिकैत ने खतौली उपचुनाव को लेकर आरोप लगाया कि ऐसा लग रहा था जैसे ये चुनाव प्रशासन का हो. अगर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों पर लगाम नहीं लगाई तो जनता विद्रोह पर आ जाएगी.

Naresh Tikait On Khatauli Bypoll: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) मंगलवार को मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) में एक मामले को लेकर तारीख पर अदालत में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए खतौली उपचुनाव पर कहा कि प्रशासन की कार्यप्रणाली से ऐसा लग रहा है जैसे यह चुनाव प्रशासन का था. सीओ खतौली राकेश कुमार ने मतदाताओं को रोककर गलत किया है, उन्हें ये नहीं करना चाहिए था. नरेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इन बेलगाम अधिकारियों पर लगाम लगाएं वरना जनता विद्रोह पर आ जाएगी.
खतौली उपचुनाव के मतदान को लेकर भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि इस सीटों से सरकार न तो बनती है और ना गिरती है, लेकिन सरकार को यह चुनाव निष्पक्ष कराने चाहिए थे जिससे भारतीय जनता पार्टी को पता लग जाता कि लोगों ने उनको कितने हाथों पर रखा है और जनता अब कितनी खुश है. आज क्या कारण है कि आदमी इतने विरोध में हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये तो ऐसा हो गया जैसे इंसान का प्रशासन के साथ ही चुनाव हो. प्रशासन को अपनी निष्पक्षता दिखानी चाहिए.
नरेश टिकैत ने उठाए प्रशासन पर सवाल
बीते दिनों खतौली उपचुनाव में प्रचार के लिए मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सहित दर्जनों बड़े मंत्रियों के दौरे हुए. जिसे लेकर भाकियू सुप्रीमो नरेश टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का तो हम सम्मान करते हैं लेकिन उनकी फौज तो पूरी गुंडई पर है. उन्होंने कहा कि उन पर अधिकारी भी शिकंजा नहीं कस पाए हैं, हम तो कुछ कह नहीं सकते, हमारे बस की ज्यादा बात तो है नहीं पर अधिकारी बेलगाम हो रहे हैं. इन पर लगाम लगा लो, उसी में फायदा है अन्यथा ये जनता विद्रोह पर उतर जाएगी. योगी जी ठीक हैं उनका तो हम सम्मान करते हैं.
गुरुनाम चढूनी के आरोपों पर प्रतिक्रिया
इस दौरान जब नरेश टिकैत से गुरुनाम चढूनी द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा पर लगाए गए आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि गुरुनाम चढूनी को ऐसा नहीं कहना चाहिए था कि उनकी अनदेखी हो रही है. उनका सम्मान किया जाता है और किया जाता रहेगा. जितने भी किसान मोर्चा से जुड़े हुए लोग हैं उन्हें ऐसी भाषा नहीं बोलनी चाहिए. नरेश टिकैत ने कहा कि उन्होंने जो आरोप लगाया है हो सकता है कोई बात हुई हो, लेकिन उसे किसान संयुक्त मोर्चा ही जानता है हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
नरेश टिकैत ने कहा कि गुरुनाम चढूनी भी किसानों के हक की अच्छी बात करते हैं. भाकियू हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. उनका सम्मान किया जाता है उन्हें ऐसी बात नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Mainpuri Bypoll: मैनपुरी में सपा ने इस नेता को दी EVM की निगरानी की जिम्मेदारी, जानें- क्या है रणनीति
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















