Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) में इन दिनों एक वीडियो (Video) को लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है. इस वीडियो में बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (BJP MP Subrat Pathak) कन्नौज की सड़कों पर ऑटो चलाते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं उनके ऑटो में पीछे की तरफ एक सवारी भी बैठी हुई नजर आ रही है. अक्सर लग्जरी कारों में सफर करने वाले सुब्रत पाठक को इस तरह देखकर हर कोई हैरान रह गया. आखिर क्या है ये पूरा माजरा आपको आगे समझाते हैं. 


बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने चलाया ऑटो


आप अपने माननीय नेताओं, विधायकों और सांसदों को अक्सर बड़े-बड़े काफिलों में चलते हुए देखा होगा. जिनके आने सड़कों पर ट्रैफिक रोक दिया जाता है और उनकी गाड़ियां फर्राटा भरते हुए आगे की ओर निकल जाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ऑटो लेकर निकल पड़े. इससे पहले कि आप ज्यादा कन्फ्यूज हो जाए हम आपको बता ही देते है कि ये पूरा मामला आखिर है क्या? दरअसल कन्नौज जिले में इस महीने से यातायात माह की शुरुआत हुई है. ऐसे में वाहनों चालकों को नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए बीजेपी सांसद खुद सड़कों पर उतर आए और ऑटो चलाकर लोगों को नियमों के मुताबिक गाड़ी चलाने की अपील की. 


बीजेपी सांसद लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करते हुए ऑटो चालक बन गए और खुद सड़कों पर यातायात की स्थिति को जाना और धीमी धति से वाहन चलाने का संदेश दिया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि जीवन बहुत अनमोल है इसको संभालकर रखना हमारी जिम्मेदारी है. सड़क पर सुरक्षित वाहन चलाने के लिए लोगों को समय-समय पर यातायात नियमों की जानकारी दी जाती है. हम सबकी भी जिम्मेदारी बनती है कि यातायात नियमों का पूर्णतया पालन कर खुद को भी सुरक्षित करें और दूसरे को भी सुरक्षा दें. 


ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव का दावा- 'बूथ पर बीजेपी समर्थकों ने किया कब्जा, मुस्लिमों और सपा के वोटर और एजेंट को भगाया'