UP News: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के संस्थापक राज ठाकरे (Raj Thackrey) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. कैसरगंज के बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दलगत राजनीति से अलग उत्तर भारतीयों का महाराष्ट्र में अपमान और बर्बरता को लेकर सांसद बृजभूषण सिंह ने राज ठाकरे से उत्तर भारतीयों से माफी मांगने की बात कही है. अन्यथा अयोध्या में प्रवेश न दिए जाने की चुनौती दी है.


सांसद बृजभूषण सिंह का समर्थन व्यापक स्तर पर राम नगरी से भी मिल रहा है, कल जहां बाबरी पक्षकार इक़बाल अंसारी ने कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के द्वारा राज ठाकरे को दी गई चुनौती का समर्थन किया गया था तो आज अयोध्या के सभी प्रमुख पीठ के महंत और धर्माचार्यों ने भी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का समर्थन किया है.


'अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा'


अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरी शंकर दास ने कहा कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के साथ राज ठाकरे के नेतृत्व में मनसे कार्यकर्ताओं ने अभद्र व्यवहार किया था. अब अयोध्या आकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं लेकिन उससे पहले उन्हें उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी होगी. अन्यथा उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. राम नगरी के प्रमुख सड़कों और चौराहों पर बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में अयोध्या के सभी प्रमुख संतों के पोस्टर भी लग गए हैं जिसमें राज ठाकरे से माफी मांगने की अपील की गई है अन्यथा उन्हें अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.


UP: 'जिस दिन पीएम कहेंगे उसी दिन मैं राज्यपाल का पद छोड़ दूंगा' मेरठ में बोले सत्यपाल मलिक


वही सरयू नित्य आरती स्थल के अध्यक्ष शशिकांत दास ने कहा कि वह अयोध्या आना चाह रहे हैं भगवान राम की शरण में आना चाह रहे हैं उत्तर भारतीयों की शरण में आना चाह रहे हैं तो निश्चित रूप से उन्हें पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए शशिकांत दास ने कहा कि रामलला सबके हैं जन जन के हैं पूरे राष्ट्र के राम हैं लेकिन जिस तरह से उत्तर भारतीयों का विरोध राज ठाकरे ने किया था यह सर्वदा अनुचित था उनको माफी मांगनी चाहिए.


'अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उनका विरोध होगा'


अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता गौरी शंकर दास ने कहा कि निश्चित तौर पर जो सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उत्तर भारतीयों के अपमान पर माफी मांगने की बात कही है, वह सर्वदा सत्य है और राज ठाकरे अयोध्या आ रहे हैं उसके पहले उनको उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए. गौरी शंकर दास ने कहा कि उसके बाद वो अयोध्या आए उनका स्वागत है. अगर वह माफी नहीं मांगेंगे तो उनका विरोध होगा और होना भी चाहिए जिस प्रकार से उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर उन्होंने जुर्म ढाए हैं यह सर्वदा अनुचित है और निंदनीय है. गौरी शंकर दास ने कहा कि हम कोई राजनैतिक व्यक्ति नहीं हैं फिर भी भारत के नागरिक होने के नाते उत्तर प्रदेश का नागरिक होने के नाते सांसद बृजभूषण शरण सिंह की पहल के साथ हैं. 


Champawat By-Election: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नामांकन के बाद टटोला जनता का नब्ज, किये विकास के बड़े वादे