UP News:  उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में चल रहे खतौली विधानसभा के उपचुनाव (Khatauli Bypoll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) दोनों में आमने-सामने की टक्कर है. उपचुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों ने अब अपना-अपना प्रचार-प्रसार भी तेज कर दिया है. शनिवार को कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद शर्मा (Jitin Prasada Sharma) खतौली कस्बे में स्थित भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमार सैनी के चुनाव कार्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया. 

योगी सरकार में बड़े-बड़े बाहुबली बिल में घुस गए

इस दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने मीडिया से बात करते हुए रालोद प्रत्याशी को लेकर कहा कि वह जमाने लद गए जब कोई बाहुबल के नाम पर लोगों को डरा धमकाकर वोट लेता था, ये योगी सरकार है यहां बड़े-बड़े बाहुबली बिल में घुस गए हैं और यह बाहारी प्रत्याशी है यहां की जनता इसे बाहर का रास्ता दिखाएगी.  जितिन प्रसाद ने कहा कि जैसा आपको पता है कि उपचुनाव चल रहा है और मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि खतौली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है.

खतौली में खिलेगा कमल

उन्होंने कहा कि जो पहले कभी नहीं हुआ वह अब हो रहा है. जितिन प्रसाद ने कहा कि  माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश में और माननीय मुख्यमंत्री जी की के नेतृत्व में प्रदेश में आजमगढ़ उप चुनाव हो या रामपुर उपचुनाव हो उसमें कमल का फूल खिला था और मैं दावे के साथ कह सकता हूं की इस उपचुनाव में खतौली में ऐतिहासिक जीत भारतीय जनता पार्टी की होने वाली है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को यहां जनता से एक तरफा समर्थन मिल रहा है. 

5 दिसंबर को होगा चुनावबता दें कि खतौली उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन ने पूर्व विधायक मदन भईया को उम्मीदवार घोषित किया है. इस सीट पर 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है. बता दें कि इस सीट से बीजेपी के विक्रम सैनी विधायक थे, लेकिन 2013 के मुजफ्फरनगर दंगा मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें दो साल की सजा हुई थी जिसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी.