UP News: भारतीय किसान यूनियन (Bharitya Kisan Union) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने बस्ती (Basti) जिले के मुंडेरवा में आयोजित शहीद किसान मेले (Shaheed Kisan Mela) में शिरकत की. उन्होंने शहीद किसानों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके परिजनों से मुलाकात भी की. इस दौरान मीडिया से राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याएं गिनाईं. उन्होंने कहा कि सिंचाई से लेकर फसलों के समर्थन मूल्य के निर्धारण में सरकार ने किसानों के साथ धोखा ही दिया है. 

राकेश टिकैत ने कहा, ''यहां तक कि फ्री बिजली के नाम पर भी मीटर लगाकर किसानों का शोषण किया जा रहा है. धान और गन्ना किसान काफी परेशान हैं. ना ही उनकी फसल का पर्याप्त और सही समय पर मूल्य मिला है और ना ही उनकी फसल सही जगह पर बिक रही है.'' अपने पुराने बयान में एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि जब तक किसानों के हित वाला एमएसपी कानून नहीं बनता तब तक देश का किसान परेशान रहेगा और उनके नाम पर सरकार है वोट बैंक की राजनीति करते रहेंगे.

डरा हुआ है विपक्ष - राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष डरा हुआ है. सदन में वह किसानों की बात ही नहीं करते हैं और जब तक विपक्ष मजबूत नहीं होगा तब तक किसान और आम जनता की बात कौन करेगा. राकेश टिकैत ने दावा किया कि 2024 से पहले और उसके बाद भी एक बड़ा जन आंदोलन होगा, जिसके बाद बदलाव आएगा और किसानों का कुछ भला हो सकेगा. विपक्ष को लेकर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि विपक्ष इतना डरा हुआ है कि उन्हें अपने प्रतिष्ठानों और जेल जाने का डर सताता है. इसलिए वे किसानों मजदूरों की बात ही नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी को तानाशाह करार देते हुए कहा कि 2024 के बाद अगर फिर से बीजेपी सत्ता में आती है तो फिर पूरे देश में तानाशाह अपने उच्च स्तर पर पहुंच जाएगा और उसके बादशाह कौन होंगे यह सभी जानते हैं.

ये भी पढ़ें -

UP Politics: मैनपुरी के बाद सपा का नया प्लान, इस सीट पर अखिलेश यादव ने की नजर, बयानों में दिखी झलक