Bareilly News: यूपी के बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ सेवाओं में सुधार के लिए कई बड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी बड़े चिकित्सा अधिकारी हैं अब वो भी रोजाना ओपीडी में बैठकर सुबह 8 से 11 बजे तक मरीजों का इलाज करेंगे और इसके बाद सरकारी कार्य को निपटाएंगे. इतना ही नहीं उपकेंद्रों और सीएचसी की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी. 


बड़े चिकित्सा अधिकारी भी करेंगे इलाज
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार किया जा रहा है. जिले में जितने भी बड़े चिकित्सा अधिकारी है वो सभी ओपीडी में मरीजों को देखेंगे. एडी हेल्थ, सीएमओ, सीएमएस, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ समेत जितने भी चिकित्सा अधिकारी है वो रोजाना सुबह 8 बजे से 11 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे. इससे डॉक्टरों की कमी पूरी होगी और मरीजों को परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सा अधिकारी प्रतिदिन 2-3 हॉस्पिटल का निरीक्षण करेंगे.


ओपीडी में देखेंगे मरीज


अस्पतालों का निरीक्षण करने के बाद उपकेंद्रों पर जाकर लोगों की कॉउंसलिंग करेंगे. वहां पर प्रधानों, बीडीसी मेंबर, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठ करके सेंटर के बारे में बताएंगे. किस तरह से वहां पर एएनएम बैठकर छोटी बीमारियों की दवा मिलेगी. इसके अलावा संजीवनी एप के माध्यम से कंप्यूटर पर बैठकर वीडियो कॉल करके बड़े डॉक्टर से बात करके मरीजों का इलाज होगा. सीएचसी पर मरीजों को भर्ती किया जाएगा. 


UP Politics: कौन होगा विपक्ष में पीएम का उम्मीदवार? ओम प्रकाश राजभर ने दिया जवाब, नीतीश कुमार पर दिया ये बयान


बरेली दौरे पर हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक


इससे पहले बुधवार को डिप्टी सीएम ने निकाय चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी, इसके बाद आज सुबह से ही उन्होंने कई ताबड़तोड़ निरीक्षण किए और संबंधित अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. सबसे पहले उन्होंने हजियापुर के निर्माणाधीन यूनानी मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इसके बाद हाट बाजार और 300 बेड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. 


इसके अलावा ब्रजेश पाठक ने कलेक्ट्रेट में सभी जिले के अधिकारियों और विधायकों के साथ में बैठकर विकास कार्य और कानून व्यवस्था के समीक्षा बैठक की. फिर वो बरेली के जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर ओपीडी में उन्हें मरीजों की लंबी-लंबी लाइनें देखने को मिली. उन्होंने ओपीडी के डॉक्टरों के केबिन में जाकर देखा तो वहां पर कई डॉक्टर मौजूद नहीं थे जिसके बाद उन्होंने नाराजगी जाहिर की. इसके अलावा उन्होंने इमरजेंसी वार्ड का भी निरीक्षण किया. 


ये भी पढ़ें-