Bulldozer Run Against Lan Mafia in Barabanki: यूपी के बाराबंकी (Barabanki) में बड़े भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर (FIR Against Land Mafia) दर्ज होने की कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. उपजिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव (Sumit Yadav) के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा 14 बड़े भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई और अब सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे करने वालों पर बुलडोजर (Bulldozer) भी चलने लगा है. उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में 24 घंटे में 77 अवैध निर्माण को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई शुरू कर दी गई.

  


बाराबंकी के बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई


बाराबंकी के तहसील नवाबगंज में इन दिनों बड़े भूमाफियाओं के खिलाफ प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाई की जा रही है. सरकारी जमीन कब्जा व बिना नक्शा पास कराए गए रियल स्टेट के कारोबारियों पर जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के आदेश पर उपजिलाधिकारी नवाबगंज सुमित यादव के नेतृत्व में तहसील की टीम ने 24 घंटे के अंदर 77 अवैध निर्माण चिन्हित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है. इन 14 बड़े भूमाफियाओं के नाम भी सार्वजनिक किए गए हैं, जिन्हें नोटिस दिया जा रहा है कि वो निर्धारित समय के अंदर अपना अवैध निर्माण हटा लें नहीं तो बुलडोजर से उसे गिरा दिया जाएगा.  


अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर


जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत भुहेरा में अवैध निर्माण करने वाले संजय सिंगला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं जिला पंचायत द्वारा बिना भू परिवर्तन व बगैर नक्शा पास कराए प्लाटिंग करने वाले 46 लोगों को नोटिस जारी करते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश रियल स्टेट कारोबारियों व फर्मों को दिए गए थे साथ ही 15 दिनों का समय भी दिया गया था बावजूद किसी ने कब्जा नही हटाया था जिसके बाद तहसील प्रशासन ने असेनी में रॉयल पैराडाइज के अवैध निर्माण गिरा दिया. इसके साथ ही असेनी में दुर्गा प्रसाद ,छोटेलाल, बाबूलाल की जमीन पर अनियमित रूप से की गई प्लाटिंग में हुए निर्माण को भी गिरा दिया गया.


नोटिस जारी करने के बाद बाद कार्रवाई


आपको बता दें कि अब तक 17 अवैध निर्माण करने वाले भूमाफियाओं के नाम नोटिस जारी करते हुए ध्वतिकरण की कार्रवाई की गई हैं. कोतवली नगर में 14 भूमाफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद प्रशासन की ओर से कार्रवाई शुरू की गई, जिनमें से इस्माइल गंज, लखनऊ के अनम लाइफ इंफा हाइट के डायरेक्टर मो आफिस, मऊ जनपद की मुंशीपुरा की गोल्ड मार्क इंफ्रा स्टेट प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नीतीश कुमार, वहीं बाराबंकी के खजूर गांव के आशीष कुमार व अविनाश के अलावा कई बड़े भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई हैं.
Uttarakhand Politics: पूर्व सीएम हरीश रावत ने किया 3 लाख रुपये के इनाम का एलान, जानिए-क्या है इसकी वजह


उपजिलाधिकारी ने कही ये बात
सुमित यादव उपजिलाधिकारी नवाबगंज ने बताया कि जैसे शासन से जो निर्देश प्राप्त होता है, उसी के क्रम में ऐसे भू माफिया चिन्हित किए गए थे, जिनके द्वारा अपने रकबे के ज्यादा विक्रय किया गया है या फिर सरकारी भूमि पर प्लाटिंग कर दी गई. इसी कड़ी में संबंधित थानों में 14 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है. ये अभियान आगे भी चलता रहेगा, जो भी भू माफिया हमें मिलेंगे उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी. वहीं जो भी लोग जमीन क्रय कर रहे हैं, उन लोगों से अपेक्षा करेंगे की संबंधित तहसील, वहां पर जो भी रेगुलेटर अथॉरिटी है वहां से एक बार पता कर दें कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई तो नहीं चल रही है. नक्शा पास करवा लिया गया है या नहीं. 


ये भी पढ़ें- 


Kanpur Violence: हिंसा को लेकर योगी सरकार पर भड़का विपक्ष, जानें- अखिलेश यादव और मायावती ने क्या दी प्रतिक्रिया