UP News: यूपी के बांदा में एक ही कक्षा में पढ़ने वाले दो अलग-अलग सम्प्रदाय के छात्र और छात्रा में प्रेम प्रसंग था. छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि विशेष सम्प्रदाय के परिजनों द्वारा छात्र का धर्म परिवर्तन कराकर उसकी शादी कराने का दबाव बनाया जा रहा है. बता दें कि छात्र और छात्रा दोनों नाबालिग हैं और स्कूल में एक साथ पढ़ते हैं. फिलहाल छात्र के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी परिवार के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दबाव बनाने का लगाया आरोपदरअसल, पूरा मामला बांदा के नगर कोतवाली क्षेत्र का है जहां एक गांव के रहने वाले हिन्दू परिवार ने दूसरे संप्रदाय पर अपनी बेटी के साथ विवाह करा कर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा नाबालिग है और कक्षा 10 में बांदा शहर के एक स्कूल में पड़ता है. उसी के साथ दूसरे संप्रदाय की एक छात्रा भी पढ़ती थी. जिसके साथ उनके बेटे का प्रेम संबंध हो गया. जब यह बात घर वालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और छात्रा के परिजनों से भी मुलाकात कर उन्हें छात्रों को समझाने की बात रखी.
चार लाख रुपये का दिया था ऑफरछात्र के माता पिता का कहना है कि जब उन्होंने यह बात छात्रा की मां से कही तो वह नाराज हो गई और उसने कहा कि तुम्हारे लड़के से ही उनकी लड़की की शादी होगी और हम तुम्हारे बेटे की अपने यहां शादी करके उसका धर्म परिवर्तन कर कर देंगे. लेकिन जब परिजनों ने उनकी इस बात का विरोध किया तो आरोपी महिला ने पहले शादी के बदले उन्हें 4 लाख रुपये देने का ऑफर दिया लेकिन जब इस पर भी छात्र के परिजन राजी नहीं हुए तो उसने दो लोगों को और बुलाकर लड़के के परिजनों के साथ गाली गलौज कर उनको वहां से भगा दिया और धमकी दी कि हम यह शादी जरूर करवाएंगे. जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने अपने पुत्र को दिल्ली में अपने रिश्तेदारों के पास भेज दिया है और छात्रा की मां सहित 3 लोगों के विरुद्ध नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है.
10वीं में हैं छात्र और छात्राइस पूरे मामले में सीओ सदर आर के सिंह का कहना है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक समुदाय विशेष के व्यक्ति द्वारा अपने पुत्र का दूसरे समुदाय की लड़की से धर्म परिवर्तन करा कर विवाह करवाने का दबाव बनाने का अभियोग पंजीकृत कराया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की गहराई से जांच की जा रही है. दोनों ही छात्र और छात्रा कक्षा 10 में पढ़ते हैं.