Banda News: यूपी के बांदा में अराजक तत्वों के द्वारा एक गोवंश के जबड़े में विस्फोटक पदार्थ लगाकर उसका जबड़ा उड़ाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय का प्राथमिक उपचार कर उसे गौशाला में भेज दिया गया, जहां बाद में गोवंश की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना को लेकर गौ सेवकों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. गुस्साए लोगों ने पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. 

ये घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के जीआईसी कॉलेज मैदान की है जहां कल रात कुछ अराजक तत्वों ने एक गोवंश के जबड़े में विस्फोटक लगाकर उसका जबड़ा उड़ा दिया. जिसकी वजह से गोवंश बुरी तरह जख्मी हो गई थी. स्थानीय लोगों ने जब गोवंश को देखा तो इसकी सूचना पुलिस और गौ रक्षा समिति को दी. पुलिस और सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक को बुलाया और घायल गोवंश का प्राथमिक उपचार करा कर उसे गौशाला भेज दिया लेकिन बाद में उसकी दर्दनाक मौत हो गई. 

अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज

गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने गोवंश का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस की मौजूदगी में विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया. घटना से आक्रोशित गौ रक्षा समिति के सदस्यों ने इस मामले में पुलिस-प्रशासन से कड़ी की मांग की है. इस पूरे मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए गौ रक्षा समिति के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

इस घटना के बारे में बांदा की पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी का कहना है कि कल रात जीआईसी कॉलेज मैदान में घायल अवस्था में एक गाय मिली थी जिसका जबड़ा उड़ा हुआ था. जानकारी के बाद तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक वहां बुलाकर तत्काल गोवंश का उपचार करवाया. उन्होंने बताया कि इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Rampur Bypoll: सपा के 40 'स्टार', रामपुर उपचुनाव में कब करेंगे प्रचार, क्या अकेले आजम खान ने संभाली कमान?