Social Media Viral Video: यूपी के बलिया (Ballia) में जमीन की पैमाइश के लिए राजस्व निरीक्षक (Revenue Inspector) द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में राजस्व निरीक्षक जमीन की पैमाइश के लिए पैसे की मांग करते हुए दिखाई दे रहा है और कहता है कि तुमको कहा था कि हमें ये पैसा ऊपर तक देना पड़ता है, जबकि पीड़ित कहता है कि उसने ये बहुत मुश्किल से इकट्ठा किया है. ये मामला बलिया के बैरिया तहसील क्षेत्र का है, इस वीडियो के सामने आने के बाद एसडीएम (Ballia SDM) ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच के आदेश दिए हैं.

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बैरिया तहसील क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव का है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ओमप्रकाश यादव जमीन की पैमाइश के लिए पैसे मांग रहे हैं. वो वीडियो में ये कहते हुए देखे जा सकते हैं कि तुमसे कहा था कि कम से कम पांच हजार रुपये लेकर आना, साढ़े चार हजार रुपये इतने कम पैसे पैमाइश नही हो पाएगी. हमें ये पैसा ऊपर देना पड़ता है. वहीं पीड़ित उससे कहता है कि उसने इस पैसे का इंतजाम बड़ी मुश्किल से किया है.

 

एसडीएम ने लिया मामले पर संज्ञान

सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने इस मामले का संज्ञान लिया और वीडियो की सत्यता जांचने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम आत्रेय मिश्र की माने तो उनके व्हाट्सएप के विभिन्न ग्रुप पर एक वीडियो आया था उन्होंने कहा कि ये वीडियो राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश यादव का है. जिनपर रिश्वत लेने का आरोप लगाया जा रहा है. इस वीडियो की सत्यता की जांच के लिए उन्होंने तहसीलदार श्री शैलेश चौधरी को इसे भेजा है. तीन दिन में इसकी जांच रिपोर्ट हमें मिल जाएगी और इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें-