Balia: बलिया जिले के चिलकहर ब्लाक क्षेत्र के भादपा ग्राम पंचायत में एक वन्य जीव के आने से लोग दहशत में हैं. ग्रामीणों की मानें तो वह वन्य जीव बाघ है. लेकिन, वन विभाग के अधिकारी इस बारे में अब तक निश्चित नहीं कर पाये हैं कि वह जानवर बाघ है, लेपर्ड है या फिसिंग कैट. हालांकि, जानवर के हमले से जख्मी युवक का कहना है कि वह बाघ ही है.

ग्रामीणों को खेत में दिखा बाघजानकारी के अनुसार, बाघ ने गांव में घुस कर एक व्यक्ति पर अचानक हमला कर उसे घायल कर दिया है. गांव में बाघ को देख लोग दहशत में हैं. लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीमें भी गांव में पहुंच गयी हैं. सभी बाघ के सुरक्षित रेस्क्यू के लिए जुटे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गुरुवार को उन्हें खेत में एक बाघ दिखा. बाघ ने हजौली गांव के सुभाष नामक युवक पर हमला कर दिया. इससे वह जख्मी हो गया. उसने किसी तरह अपनी जान बचायी और भाग निकला. इसके बाद से ही वन विभाग की टीम उस वन्य जीव को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है.

मछली पकड़ने के बाद लौटने के दौरान किया हमलाघायल सुभाष की मानें तो वह अपने दो दोस्तों के साथ मछली पकड़ कर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक सामने से बाघ ने उन पर हमला कर भाग गया. इस हमले में सुभाष के सीने पर हल्की चोट आयी है. बाघ ने बांह में पंजे से मारा, इस कारण वहां ज्यादा चोट है. सुभाष के अनुसार, जब बाघ हमारे सामने से आया तो हमने देखा कि वह लाल रंग का था. उसके शरीर पर हल्का हल्का गोला सा दिख रहा था. 

रेस्क्यू के लिए जुटी है वन विभाग की टीम मौके पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के साथ पहुंचे डीएफओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि भादपा में नहर के पास वन्य जीव दिखा है. लोगों को संदेह है कि यह बाघ या लेपर्ड है, लेकिन जो वीडियो मिला है वह दूर से बनाया गया है. इससे पता नहीं चल पा रहा है कि कौन सा वन्य जीव है. लेपर्ड है या फिशिंग कैट. हम लोग इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके पगमार्क भी दो जगहों पर मिले हैं. उसका साइज ले लिया गया है. अब परीक्षण किया जा रहा है कि यह कौन सा जानवर है. उन्होंने बताया कि वन्य जीव के रेस्क्यू के लिए 15 सदस्यों की टीम गठित की गई है. वन्य जीव को पकड़ने के लिए केग लगवा कर उसमें बकरी बांध दी गयी है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान में CM योगी बोले- सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म, अगले साल तैयार हो जाएगा भव्य राम मंदिर