Rakesh Tikait News: भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) आज बागपत (Baghpat) के बडौत शहर पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आंदोलन के लिए देश में और भी नई दिल्ली बनाये जाने की जरूरत है. उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री के पायलट प्रोजेक्ट डिजिटल इंडिया (Digital India) से क्यों नहीं जोड़ा जा रहा है. सरकार को ये भी स्पष्ट करना चाहिए कि पाकिस्तान के लाहौर से सेंधा नमक आता है, आखिर सरकार किस नीति पर चल रही है.
केन्द्र सरकार पर साधा निशाना
राकेश टिकैत ने हर घर तिरंगे को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि सरकार हर घर तिरंगे की बात करती है, लेकिन यदि हम निकाले तो हमें देशद्रोही बताते हैं. तिरंगे पर इस पूरे देश का अधिकार है ना कि केवल इस सरकार का. उन्होंने कहा कि देश को एक बड़े आंदोलन की आवश्यकता है और आंदोलन केवल दिल्ली में ही नहीं होगा. देश के सभी राज्यों में होगा. आज देश में और जगह भी नई दिल्ली बनाये जाने की जरूरत है. बीजेपी सरकार राज्यों की सरकारें तोड़कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
Bundelkhand Expressway: पीएम नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन, 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां
मोदी सरकार की मंशा पर उठाए सवाल
राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को समय से गन्ना भुगतान नहीं हो रहा है, गन्ना एक्ट फेल हुआ है. सरकार को चाहिए कि वो किसानों को पीएम के पायलट प्रोजेक्ट यानी डिजिटल इंडिया से जोड़ने का काम करें. ताकि किसानों को उनका भुगतान समय से हो पाए. श्रीलंका में उपजे हालात पर बोलते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे यहां भी इसी तरह के हालात हो जाएंगे यदि धार्मिक कट्टरपंथी विचारधाराओं पर लगाम नहीं कसी गई तो बेरोजगारी बढ़ेगी और महंगाई बढ़ेगी. राकेश टिकैत ने सरकार की मंशा और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि लाहौर का सेंधा नमक कौन बनाता है इस पर भी सरकार को अपनी नीतियां स्पष्ट करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-