Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या Ayodhya में भव्य और दिव्य राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है. जब तक इस मंदिर के गर्भगृह में रामलला (Ramlala) विराजमान नहीं हो जाते तब तक यहां पर अब चारों वेदों का पाठ किया जाएगा. इस विशेष अनुष्ठान के लिए वैदिक आचार्यों की टोलियां बनाई गई हैं जो अगले 15 महीनों तक निरंतर वेदों (Vedas) का पाठ करेंगे. ये अनुष्ठान रामलला के अस्थाई मंदिर से भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होने तक जारी रहेगा. 

चारों वेदों का किया जाएगा पाठरामलला के मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने तक चारों वेदों के पाठ का यह विशेष अनुष्ठान श्री राम जन्मभूमि परिसर के समीप शुरू किया गया है. महाराष्ट्र की एक संस्था ने इसका शुभारंभ किया है. इसके लिए 8 लोगों की टोलियां बनाई गई हैं. एक टोली 15 दिनों के लिए अयोध्या में रहेगी और चारों वेदों का पाठ करेगी. 15 दिन बाद यह टोली वापस चली जाएगी और दूसरी वैदिक आचार्यों की टोली आ कर इसकी जगह ले लेगी. यह क्रम 15 माह यानि उस समय तक चलता रहेगा जब तक रामलला अपने अस्थाई मंदिर से निकलकर राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान नहीं हो जाएंगे.

चंपत राय ने दी ये जानकारीइस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ लोगों की एक संस्था है. वह मुख्यता पुणे की है उनकी इच्छा थी कि जब तक मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो, तब तक यहां रोज वेद मंत्रों का पारायण हो. यह एक अच्छा काम था हमने उसे स्वीकार कर लिया. 15 दिन के लिए एक टोली आती है 15 दिन बाद टोली बदल जाएगी. अभी पुणे जिले के लोग हैं 8 लोग हैं जिसके दो-दो सदस्य चारों वेदों का पाठ कर रहे हैं. सुबह शाम ये पाठ लगातार 15 से 16 महीने तक चलता रहेगा. 

ये भी पढ़ें- In Pics: लखनऊ में लालपुर आंगनवाड़ी पहुंची प्रियंका चोपड़ा ने जमीन पर बैठकर की बच्चों से बात, देखिए- तस्वीरें