UP News: ईडी के शिकंजे में फंसने के बाद मऊ सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को ओमप्रकाश राजभर (Om Prakahs Rajbhar) ने अपना विधायक तक मानने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) और ओम प्रकाश राजभर के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. जहां अनिल राजभर ने उनके इस बयान को धूर्तता और मूर्खता वाला बयान कहा तो वहीं सुभासपा अध्यक्ष (SBSP President) ने पलटवार करते हुए कहा कि जिनकी राजनीति खत्म हो जाती है वो 'ओम प्रकाश चालीसा' पढ़ते हैं. 

अनिल राजभर ने बताया 'मूर्ख और धूर्त'

दरअसल कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर आज जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक आवास मोहन पुरवा में पहुंचे थे जहां उन्होंने ओम प्रकाश राजभर के अब्बास अंसारी पर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे बड़ा धूर्तता और मूर्खता का कोई बयान नहीं हो सकता है. जिनकी गाड़ी में बैठकर घूमते रहे, जिनको सिंबल देकर चुनाव लड़ाया, यहां से लेकर बांदा तक यात्रा करते रहे ये सब समाज देख रहा है. 

ओम प्रकाश राजभर का जोरदार पलटवार
ओम प्रकाश राजभर भी राजनीति के मजे हुए खिलाड़ी हैं. उनके पास हर सवाल का जवाब रहता है. पत्रकारों ने जब उनसे अनिल राजभर द्वारा उन्हें मूर्ख और धूर्त कहे जाने पर सवाल किया तो उन्होंने जबरदस्त पलटवार किया. अनिल राजभर को जवाब देते हुए सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार भूत प्रेत भगाने के लिए लोग हनुमान चालीसा पढ़ते हैं उसी तरह जिसकी राजनीति खत्म हो जाती है तो वो लोग ओम प्रकाश चालीसा का जप करते हैं.  वहीं जब उनसे अब्बास अंसारी की सदस्यता वापस करने को लेकर सवाल किया गया तो ओमप्रकाश राजभर ने रहीम के दोहे के माध्यम से अब्बास अंसारी के सदस्यता पर इशारा करते हुए कहा, 'रहिमन चुप हो बैठिए, देख दिनन के फेर...जब नीके दिन अईहे, बनत न लगी देर...'  राजभर ने कहा कि इंतजार करिए सब यहीं पर नहीं बता दूंगा.