Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में गणेश प्रतिमा (Ganesh Chaturthi 2022) घर पर स्थापित करने के बाद मौलानाओं के निशाने पर आई रूबी आसिफ खान (Ruby Asif Khan) आज गणेश प्रतिमा (Ganpati Visarjan 2022) का विधि विधान से विसर्जन किया. रूबी खान अपने पति और दो पड़ोसी मुस्लिम महिलाओं के साथ पूरे रीति रिवाज के साथ गणपति विसर्जन के लिए निकली और नरोरा घाट (Narora Ghat) पर बप्पा का विसर्जन किया. रूबी ने सुबह-सुबह सबसे पहले गणेश जी की पूजा की और उसके बाद मूर्ति को लेकर नरोरा के लिए रवाना हो गईं. 


रूबी खान ने किया गणपति विसर्जन
रूबी खान ने कहा कि "हमने गणपति स्थापित किए थे, आज उनका विसर्जन कर रहे हैं. मैंने भगवान गणेश की मूर्ति 31 तारीख को स्थापित की थी, तभी से मौलानाओं ने मेरे ऊपर ये फतवा जारी कर दिया कि हिंदू बन चुकी है, इसने अपने यहां मूर्ति रख ली है. इसको इस्लाम से खारिज करो और परिवार को जिंदा जला कर मारो. इस तरह की धमकियां आने लगी. बाहर निकलती हूं तो उल्टे सीधे कमेंट बाजी करते हैं कि हिंदू जा रही है लेकिन मुझे फतवा से और मौलानाओं से कोई डर नहीं है. मैंने जिस तरीके से धूमधाम से गणपति की स्थापना की थी, उसी धूमधाम से विसर्जन करने जा रही हूं"
UP Politics: नीतीश कुमार के साथ विपक्ष को लामबंद करने में लगे अखिलेश यादव, इन वजहों से हो रही चर्चा


रूबी के पति ने भी दिया पूरा साथ
वहीं रूबी आसिफ खान के पति और उनके साथ जा रही महिलाओं ने भी उनका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वो पहले से भी उनके साथ हैं और आगे भी अगर इस तरह के काम वो करती हैं तो उनका साथ देंगी. भले ही कोई कुछ भी फतवा जारी करता रहे. 


ये भी पढ़ें- 


राकेश टिकैत ने दी धमकी, किसानों की मांगे नहीं मानी तो करेंगे सड़क जाम, निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च