Aligarh News: अलीगढ़ में सहायक आबकारी आयुक्त बच्चा लाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वो शराब के ठेके पर एक सेल्समैन के गाल पर जोरदार थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये पूरी घटना ठेके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. कहा जा रहा है कि वो इस ठेके पर ओवर रेटिंग की चेकिंग करने पहुंचे थे, लेकिन सेल्समैन से दरवाजा खोलने मे देरी हो गई जिससे नाराज होकर उन्होंने उसे थप्पड़ जड़ दिया.
खबर के मुताबिक अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज इलाके में स्थित एक शराब के ठेके को लेकर सहायक आबकारी आयुक्त को ओवर रेटिंग की लंबे समय से शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत की सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त बच्चा लाल अपनी टीम के साथ उक्त ठेके पर पहुंच गए और सेल्समेन से दरवाजा खोलने के लिए कहा, लेकिन सेल्समैन से दरवाजा खोलने में थोड़ी देरी हो गई, जिससे बच्चा लाल गुस्से से लाल-पीले हो गए. सेल्समैन ने जैसे ही दरवाजा खोला उन्होंने आव देखा न ताव सीधा उसके गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया.
सेल्समैन के गाल पर तमाचा जड़ने का ये पूरा घटनाक्रम ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया घटना के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस पूरे घटनाक्रम पर जब सहायक आबकारी आयुक्त बच्चा लाल से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस ठेके की ओवर रेटिंग की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी. जिसकी जांच करने के लिए वो टीम के साथ ठेके पर पहुंचे थे. जब उन्होंने ठेके पर मौजूद सेल्समैन से दरवाजा खोलने के लिए कहा तो उसने दरवाजा खोलने में काफी देर कर दी, जिसके बाद वो अंदर पहुंचे और उससे पूछताछ की. जब वो आनाकानी करने लगा तो उन्होंने उसके गाल पर हलका सा तमाचा मारा था लेकिन उसे एडिट कर उसमें तमाचे की आवाज डाल दी गई है, जिससे लगे कि ये थप्पड़ काफी जोरदार था.