AKTU Students Can Do M.Tech Along With PhD: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU Lucknow) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अब उन्हें पीएचडी या एमटेक में से एक कोर्स नहीं चुनना पड़ेगा बल्कि वे साथ में ही दोनों कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस आशय का फैसला एकेटीयू की 66वीं एकेडमिक काउंसिल की मीटिंग (AKTU 66th Academic Council Meeting) में हुआ. इस मीटिंग में और भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत अब एकेटीयू के स्टूडेंट्स एमटेक के साथ ही पीएचडी कर सकेंगे. ऐसा प्रदेश में पहली बार होने जा रहा है जब कोई यूनिवर्सिटी इस तरह की सुविधा दे रही है.

क्या कहना है वाइस चांसलर का –

इस बारे में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को सहूलियत दी जाएगी कि वे एमटेक करके कोर्स खत्म करना चाहते हैं या उसे आगे तीन साल बढ़ाकर एमटेक औप पीएचडी इंटीग्रेडेट फॉर्म में साथ करना चाहते हैं.

चाहें तो दो साल बाद छोड़ दें डिग्री कोर्स –

इस कोर्स की खासियत ये है कि पीएचडी और एमटेक के लिए इंटीग्रेडेट कोर्स में साथ में एक ही बार में अप्लाई किया जा सकता है. इसके बाद छात्र चाहें तो दो साल बाद एमटेक पूरा होने के बाद कोर्स छोड़ दें और चाहें तो इसे आगे तीन साल और जारी रखें और पीएचडी की डिग्री लेने के बाद कोर्स खत्म करें. वे जिस एंड पर चाहेंगे कोर्स खत्म करके डिग्री ले सकते हैं.

ऐसे होगा चयन –

इस कोर्स के लिए चयन गेट परीक्षा में कैंडिडेट्स के स्कोर के आधार पर होगा. हालांकि अगर इसके बाद भी सीटें बचती हैं तो सीयूईटी स्कोर को मान्यता दी जाएगी. इसके साथ ही छात्रों से लिया जाने वाला विलंब शुल्क भी कम कर दिया गया है.

इसके अलावा छात्र सेंटर में कुछ घंटे काम करके पढ़ाई के साथ कमाई भी कर सकते हैं. छात्रों के लिए नया प्रश्न बैंक तैयार होगा और एमबीएम और बी.फार्मा भी यहां पढ़ाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

Indian Army Recruitment 2022: इंडियन आर्मी ने बिहार रेजिमेंट के लिए निकाली भर्तियां, 10वीं पास कर सकते हैं अप्लाई 

Gujarat Board Results 2022: गुजरात बोर्ड 12वीं का साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट इस तारीख तक हो सकता है घोषित, जानिए लेटेस्ट अपडेट