Sitapur Crime News: सीतापुर में सोशल मीडिया के वजह से दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दरअसल, पहले सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी और दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई उसके बाद मारपीट इस कदर बढ़ गई की मारपीट का रंग खूनी संघर्ष में बदल गया. पूरा मामला सीतापुर शहर कोतवाली में स्थित मोहल्ला लोनियन पुरवा का है. जहां सोनू सिंह और शुभम सिंह के बीच बहस हुई यह बहस सोशल मीडिया पर चल रही थी. जिसके बाद सोनू सिंह और शुभम सिंह के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि फायरिंग हो गई. फायरिंग में सोनू सिंह को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया. फिलाहल उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जहां डॉक्टरों ने सोनू सिंह की हालत खतरे से बाहर बताई है.


डॉक्टर ने बताया उसे गोली के छर्रे लगे हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं घायल सोनू सिंह से अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ राजीव दीक्षित, सीओ सिटी पीयूष कुमार सिंह जिला अस्पताल में घायल सोनू सिंह से मिलने पहुंचे और इस पूरे मामले की जानकारी ली. इस मामले में घायल सोनू सिंह ने तीनों अभियुक्तों की पहचान कर ली. जिसमें एक का नाम शुभम सिंह, दूसरा हरिओम और तीसरे का नाम अंश है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


सोशल मीडिया पर बहस के बाद बढ़ा विवाद
इस घटना में घायल हुए सोनू सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर शुभम गंदे गंदे कमेंट किया करता था. जिसके बाद उससे उसकी बहस हुई, विवाद हुआ और शुभम, अंश, हरिओम तीनो लोग उसे गोली मारने आ गए. जहां शुभम ने सोनू सिंह को गोली मारी, अंश ने हवाई फायर की. इस घटना में कुल 3 राउंड फायर हुई. फायर करके जैसे ही तीनों बुलेट से भाग रहे थे. तभी कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी स्लिप हो गई जिससे कि मोहल्ले वालों ने उन तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.


पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार
इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित ने बताया कि दोनों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद आरोपी ने गोली चलाई जिसमें सोनू सिंह घायल हो गया जिसे छर्रे लगे हैं. उसकी हालत अब खतरे से बाहर है घायल सोनू सिंह की माता के द्वारा तहरीर दी गई है. तीनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है आगे की जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Mussoorie Weather Update: मसूरी में तेज बारिश के बाद सड़कें बनी तालाब, लोगों के घरों और दुकानों में घुसा पानी


Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ धाम में श्रद्धालु अब कर सकेंगे गर्भगृह का दर्शन, इस वजह से लिया गया फैसला