एक्सप्लोरर
UP News: आजमगढ़ में DM, SP और CMO के आवास जाने वाली पुलिया धंसी, भारी बारिश से जलभराव के चलते हुआ हादसा
UP News: आजमगढ़ जिले में भारी बारिश और जलभराव के चलते हरबंशपुर स्थित निजामाबाद मुख्य मार्ग की पुलिया धंस गई है. ये DM, SP और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित थी.

हरबंशपुर स्थित निजामाबाद मुख्य मार्ग की पुलिया धंसने के बाद यहां यातायात रोका
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में भारी बारिश और जलभराव के चलते हरबंशपुर स्थित निजामाबाद मुख्य मार्ग की पुलिया धंस गई. ये पुलिया जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) के आवास की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित थी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इस रास्ते के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया है. जिसके चलते यहां से आने जाने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आजमगढ़ जिले के हरबंशपुर में निजामाबाद मुख्य मार्ग पर स्थित ये पुलिया भारी बारिश व जलभराव से धंस गई. इसी रास्ते पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, CMO इंद्र नारायण तिवारी और CDO आनन्द कुमार शुक्ला का आवास है. स्थानीय लोगों के मुताबिक 16 सितंबर को जिले में भारी बारिश हुई थी. जिसके चलते जिले के कई इलाके अब भी पानी में डूबे हुए हैं. इस पुलिया के नीचे की मिट्टी भी जलभराव के चलते बह गई और यह हादसा हुआ. हालांकि इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.
बिना कोई निर्देश दिए मार्ग से घटनास्थल से निकलें DM
पुलिस ने इस रास्ते के दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया है. हालांकि इसी बीच जिलाधिकारीराजेश कुमार, कलेक्ट्रेट से अपने आवास जाने के लिए निकले. पुलिया टूटने की जानकारी के बाद भी उन्होंने न तो गाड़ी से उतरकर किसी को निर्देश देना मुनासिब समझा और न ही दूसरे रास्ते से आवास गए. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने अधिकारियों को इशारा किया और गाड़ी का शीशा चढा़कर चले गए.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















