UP Illegal Madrasa: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के निर्देश पर पिछले कुछ समय से भारत नेपाल सीमा से सटे अवैध मदरसों, मस्जिद और अन्य धार्मिक स्थलों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बीते छह दिनों दिनों में 82 अवैध मदरसे बंद करवाए गए हैं. जबकि 350 से ज्यादा अवैध कब्जों को भी ध्वस्त किया गया है. ये कार्रवाई नेपाल से सटे बहराइच, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे जिलों में की जा रही है.
राज्य सरकार के निर्देश पर प्रदेश के सीमावर्ती इलाकों में राजस्व और पुलिस प्रशासन की टीम सयुक्त रूप से इस छापामारी कर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई में जुटी हुई है. जिसके तहत प्रदेश में अवैध तरीके से चल रहे मदरसों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में बहराइच में तहसील नानपारा और तहसील मिहींपुरवा में अतिक्रमण हटाए गए हैं. इस तरह अब तक यहां कुल 135 अवैध निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं.
अवैध मदरसों और धार्मिक स्थलों पर कार्रवाईसिद्धार्थनगर की बात करें तो यहां पर कुल 17 अवैध अतिक्रमणों पर कार्रवाई की गई है. इसमें 3 मस्जिदें और 14 मदरसे शामिल हैं. पीलीभीत और महराजगंज में भी अवैध निर्माणों के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है. यहां भी अवैध तरीके से चल रहे मदरसों को सील कर दिया गया है.
रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ गठित होगी SIT? इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में सुनवाई आज
बलरामपुर में आठ मदरसों को नोटिस दिया गया है जबकि तीन मजारों से अवैध कब्जा हटा लिया गया है. इसके अलावा इस इलाके में पांच अवैध निर्माणों को नोटिस दिया गया है. यहां अब तक कुल 16 अतिक्रमण चिह्नित कर तीन पर कार्रवाई की जा चुकी है. एक स्थान पर ईदगाह बनी है, जिस पर कार्रवाई होनी है. निरीक्षण में अब तक कुल 20 मदरसे मानक विहीन पाए गए.
श्रावस्ती में अवैध रूप से चल रहे मदरसों को सील किया गया. अब तक कुल 41 के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. नेपाल बॉर्डर के 15 किलोमीटर के दायरे में आठ और अतिक्रमण ध्वस्त किए गए. इस तरह के 139 कब्जे गिराए जा चुके हैं. ग्राम भरथा, रोशनगढ़, परगना व तहसील भिनगा में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद को भी ध्वस्त किया गया है.