Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) में बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों (Fake Documents) के आधार पर नौकरी पाने वाले 123 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने शिक्षा विभाग (Education Department) का 3 करोड़ 14 लाख 502 रुपया हड़प लिया है. विभाग अभी तक उनसे वेतन के रूप में दी गई धनराशि वसूल नहीं कर पाया है, लेकिन अब शिक्षा विभाग इस मामले में सख्त कदम उठाने जा रहा है. शिक्षा महानिदेशक ने सभी फर्जी शिक्षकों से रिकवरी के निर्देश दिए हैं. जिसके लेकर कार्रवाई भी शुरू हो गई है, इससे जालसाज शिक्षकों में खलबली मच गई है. 

बेसिक शिक्षा विभाग में विभिन्न भर्तियों में फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्तियां हुई थी. जब इसकी जांच हुई तो हरदोई में 124 फर्जी टीचर्स पाए गए, जिनमें से 123 के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई और सभी की सेवाएं समाप्त कर दी गई. फर्जीवाड़े के दौरान इन लोगों ने 2 साल तक शिक्षा विभाग से वेतन भी प्राप्त किया है. बीएसए डॉ विनीता ने बताया वेतन के रूप में इन लोगों ने तीन करोड़ 14 लाख 502 रुपये प्राप्त किए हैं. इन फर्जी शिक्षकों से फिलहाल वसूली तो नहीं की जा सकी है लेकिन अब महानिदेशक शिक्षा ने सभी से रिकवरी करने के आदेश जारी कर दिया है.

शिक्षा विभाग के फैसले से मचा हड़कंप

महानिदेशक शिक्षा ने सभी बीएसए को पत्र भी जारी किए हैं जिसके बाद हरदोई में भी अब इन फर्जी शिक्षक शिक्षिकाओं से रिकवरी की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. इसके तहत अब उन सभी शिक्षकों से ये धनराशि वसूली जाएगी जिन्होंने फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी पाई और सैलरी ली. बीएसए डॉ विनीता ने बताया इस प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस आदेश के बाद से फर्जी टीचर्स में हड़कंप मच गया है.