UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले को लेकर बोले भीम आर्मी चीफ कहा- ये हमला निंदनीय और शर्मनाक
UP News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हुए हमले की कड़ी निंद करते हुए नगीना सासंद चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर ट्वीट किया है.

यूपी के रायबरेली में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्य को माला पहनाने के दौरान उन पर हमले की खबर सामने आ रही है. एक युवक ने माला पहनाने के दौरान उनके थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद आरोपी युवक को धर दबोच लिया गया गया है. वहीं भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई भी की है.
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले के बाद अब राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. वहीं इस हमले पर नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है.
भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट में क्या कहा?
स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले की निंदा करते हुए भीम आर्मी चीफ ने एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पूर्व मंत्री, वैचारिक व मिशनरी साथी स्वामी प्रसाद मौर्य जी पर हमला निंदनीय और शर्मनाक है.
उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि लोकतंत्र में विचारों से असहमति का समाधान बहस और संवाद है, हिंसा नहीं. इस तरह का कृत्य न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा पर हमला है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों और राजनीतिक मर्यादा पर भी चोट है.
सांसद ने की हमले की कड़ी निंदा
इस बीच उन्होंने लिखा है कि आजाद समाज पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य पर हुए हमले और इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा करती है साथ ही यूपी पुलिस के डीजीपी से मांग करती है कि इस घटना के दोषी हमलावरों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
आजाद ने हमले को शर्मनाक और निंदनीय बताते हुए इस हरकत की जांच की मांग करते हुए यूपी पुलिस के डीजीपी को भी अपने पोस्ट में टैग किया है. बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारें में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसकी चारों ओर निंदा की जा रही है.
बता दें फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं ये हमलावर प्राप्त जानकारी के अनुसार करणी सेना से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सूबे की योगी सरकार पर उनके ऊपर हुए हमले को लेकर जमकर हमला बोला है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















