UP Nikay Chunav Results: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी है. इस बीच प्रयागराज में भी मतगणना हो रही है. प्रयागराज नगर निगम वार्ड 44 चकिया में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी आगे चल रही हैं. सपा प्रत्याशी बीजेपी की सरिता हेला से आगे चल रही हैं. अतीक अहमद का घर इसी वार्ड में आता है. गौरतलब है कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.


वहीं प्रयागराज जिले में बड़ा उलटफेर दिख रहा है. 8 नगर पंचायत में 4 सीट पर पर सपा प्रत्याशी आगे हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. 8 में केवल 2 सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं. बीएसपी एक सीट और अन्य एक सीट पर आगे हैं. प्रयागराज में रुझानों में कांग्रेस कहीं आगे नहीं है.


प्रयागराज नगर निगम 


कुल वार्ड 100


बीजेपी आगे - 13


सपा आगे - 15


कांग्रेस आगे - 4


बीएसपी आगे - 1


अन्य आगे - 9


सीएम योगी ने की थी रैल


बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा भी किया था. सीएम योगी 2 मई को प्रयागराज पहुंचे थे, जहां चुनावी सभा के मंच से उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत रामचरितमानस की एक पंक्ति से की, जो पंक्ति थी 'कर्म प्रधान बिस्व करि राखा, जो जस करई सो तस फल चाख'. इसके बाद सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रयागराज की धरती अत्याचार बर्दाश्त नहीं करती, प्रकृति न्याय जरूर करती है, जो जैसा करेगा, उसे वैसा ही फल मिलता है, जिन लोगों ने अन्याय किया था, उनका न्याय प्रकृति ने कर दिया. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान सीएम के कुछ और भाषण भी काफी सुर्खियों में रहे. जैसे- नो कर्फ्यू, नो दंगा, यूपी में सब चंगा और दूसरा रंगदारी ना फिरौती, अब यूपी नहीं है किसी की बपौती.


ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव के पहले नतीजे में BSP की जीत, जानें- मायावती की पार्टी के लिए कहां से आई खुशखबरी